खास खबरछत्तीसगढ़देश दुनिया

राशन कार्ड के लिए जनता साल, छै, महीने से चक्कर लगा रहे हैं। न एपीएल न बीपीएल न ही नाम जोड़ रहे न कट रहे न सुधार कर रहे अब तो बिजली बिल की मांग रहे हैं

राजनांदगांव। नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने कहा कि अब राशन कार्ड के लिए बिजली बिल भी मांग रहे हैं उन्होंने कहा कि नगर निगम की अधिकांश भीड़ सिर्फ राशन कार्ड के लिए है शहर की जनता नए राशन कार्ड के लिए एपीएल या बीपीएल राशन कार्ड के लिए साल, छै महीनों से चक्कर लगा रहे हैं परंतु जनता को जवाब देने के लिए कोई भी अलग से काउंटर नहीं है राशन कार्ड बनवाने नाम सुधरा ने अलग कार्ड बनवाने नाम कटवाने के लिए तथा त्रुटि सुधार के लिए चक्कर लगाते शहर की जनता निगम के कार्य प्रणाली पर प्रशन चिन्ह खड़ा करते हैं। और कहते हैं कि आखिर निगम का व्यवस्था कब सुधरेगा। नाम सुधार या कटवाने यह जुड़वाने के लिए आवेदन देने पर महीना दो महीना से आवेदन इकट्ठा करते रहते हैं जिसके कारण कई आवेदन इधर से उधर गूम हो जाते हैं नया राशन कार्ड की जांच की प्रक्रिया भी वही है 2 महीने के बाद वाड़ के मोहर्रि। को दिया जाता है मोहर्रि भी आवेदन लेने के बाद महीना भर तक जांच कर नहीं दे पाते वही हाल नाम जुड़वाने नाम कटवाने तथा टूटी सुधार भी 2 से 3 महीने के पहले इस पर भी कोई कार्यवाही नहीं होता जिसके कारण लोग हताश परेशान रहते हैं। आज भी नगर निगम में नया कार्ड एपीएल या बीपीएल बनवाने नाम जुड़वाने नाम कटवाने नाम सुधार हजारों आवेदन अभी भी लंबित है आखिर इनका निराकरण हफ्ते 2 हफ्ते में क्यों नहीं किया जाता जबकि निगम के पास ना तो कर्मचारी कमी है और न ही कंप्यूटर चलाने वाले की कमी आखिर इस व्यवस्था पर निगम प्रशासन व महापौर गंभीर क्यों नहीं है।

Related Articles

Back to top button