देश दुनिया

पानी पाइप लाइन का शुभारंभ सांगरिया वार्ड सख्या 12 में।Inauguration of water pipeline in Sangaria Ward No. 12.

पानी पाइप लाइन का शुभारंभ सांगरिया वार्ड सख्या 12 में।

संवाददाता भरत कुमार राजमणी ने बताया कि ग्राम पंचायत सांगरिया के सरपंच तेजाराम चौधरी व ग्राम विकास अधिकारी अशोक कुमार गोड ओर वार्ड 12 के पंच भरत कुमार राजमणी की अध्यक्षता में उपस्थित उप सरपंच नर्बदा देवी,व पंच शंकर जांगिड़, पंच पदमा पुरी,,पंच किसनाराम,पंच नीतू देवासी ने पस्ताव में लिया था कि सांगरिया फाटा के वार्ड 12 के तिरुपति नगर ,बालाजी नगर व दीप्ति नगर में पिछले कई सालो से पानी की समस्या से जूझ रहे थे क्योकि वहा पर पानी की पाइप लाइन नही है और इस पस्ताव को जल्दी से जल्दी स्वीकृत किया जाए तो आज सांगरिया सरपंच तेजाराम चौधरी के द्वारा बालाजी नगर,दीप्ती नगर ओर तिरुपति नगर में पानी की पाइप लाइन का शुभारंभ किया ।जिसमे समस्त नगर वासी व सांगरिया पंच उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button