छत्तीसगढ़
जिले में अब तक 96.2 मिलीमीटर औसत वर्षा The average rainfall in the district so far is 96.2 mm.

जिले में अब तक 96.2 मिलीमीटर औसत वर्षा
नारायणपुर 14 जून, 2021- कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणपुर जिले में चालू मानसून के दौरान एक जून से अब तक 96.2 मलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गयी है। नारायणपुर विकासखंड में पिछले 24 घंटों में 46.6 और ओरछा विकासखण्ड में 25.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी है।