छत्तीसगढ़

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रोवर रेंजर द्वारा पौधारोपण Plantation by Rover Ranger on the occasion of World Environment Day

 

कोरोना महामारी में पर्यावरण हमारे लिए कितना महत्व है किसी से छुपा नहीं है इसे देखते हुए आज विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर ओपन दल व टीम- भोरमदेव रोवर ओपन क्रू एवं मां सिंहवाहिनी रेंजर ओपन टीम,कवर्धा (सीनियर स्काउट गाइड। टीम) के रोवर रेंजर द्वारा पौधरोपण किया गया। रोवर लीडर ने बताया कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के पांचवा नियम स्काउट-गाइड पशु-पक्षियों का मित्र और प्रकृति प्रेमी होता है जिसे चरितार्थ करते हुए रोवर रेंजर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अपने अपने घरों व आंगन में फलदार व छायादार पौधारोपण किया गया। पौधों में नीम,गुलमोहर,मीठी नीम,पीपल पौधे लगाए गए।जिला संगठन आयुक्त स्काउट ने बताया कि हवा,पानी,खाद्य के बिना जीवन की कल्पना नहीं किया जा सकता, यह सब हमें प्रकृति से निःशुल्क मिलता है पेड़ पौधे,नदिया,जंगल,जमीन,पहाड़ हमारे जीवन के लिए अतिआवश्यक है।

Related Articles

Back to top button