छत्तीसगढ़रायपुर

बोड़ला ब्लॉक के ग्राम पोंड़ी में बिना जानकारी 5 घण्टे बत्ती गुल होने से गर्मी में लोगो के हुए हालात पस्त

कवर्धा,बोड़ला: पूर्व में मुख्यमंत्री ने सम्बंधित बिजली विभाग कड़ी चेतावनी के साथ दिशा निर्देश जारी किया था कि बिजली बंद करने पहले सूचना जारी कर आम जन लोगो अवगत कराया जाना है लेकिन यहां बिजली विभाग के अधिकारियों की मेंटेनेंस के नाम पर मनमानी नजर आ रही हैं बता दे कि ग्राम पोंडी और आस पास के गांवों में सुबह 10:30 से 3:30 वजे तक लगातार 5 घण्टे बिजली बंद होने से लोग अपने कामो को लेकर परेशान तो हुए ही हैं लेकिन इतने भीषण गर्मी से लोगो के मानो नींद चैन सब उड़ गया हो । अभी गर्मी के मौसम में सबसे गर्मी वाले दिन नौ टप्पा लगा हुआ है जिससे इन दिनों पारा 44 डिग्री तक जा पहुचा है जिसके चलते लोग गर्मी से बेहद परेशान नजर आ रहे है लेकिन बिजली विभाग द्वारा पूर्व में बिना की सूचना के इतना लंबा बत्ती बंद करने से साफ साफ नजर आ रहा है कि बिजली के अधिकारी अपने कामो लेकर लापरवाह नजर आ रहे है।

छात्र हुए बेहद परेशान
इन दिन अभी कॉलेज छात्रों के एग्जाम चल रहे है जिसके चलते मोबाइल में चार्ज रहना बेहद आवश्यक है क्योंकि महाविद्यालय द्वारा ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से एग्जाम लिया जा रहा है लेकिन कई छात्रों को पहले जानकारी नही होने के कारण मोबाइल में चार्ज नही रहे कई छात्र एग्जाम में भाग नही ले पाए।

ऑनलाइन च्वाईस सेंटर में नही हो सका कोई भी ऑनलाइन काम
ऑनलाइन काम भी इन दिनों जोरो से चल रहा है आजकल लोग बैंक जाना पसंद नही कर रहे है लोग अपना पैसा ऑनलाइन सेंटरो से निकलवा रहे है लेकिन बिजली के लंबे समय से बंद होने के चलते लोग भीषण गर्मी में भी च्वाईस सेंटर में खड़े हुए नजर आये और कई जरूरतमंद लोगों का ऑनलाइन काम भी सही समय पर नही होने परेशान दिखाए दे रहे थे

Related Articles

Back to top button