देश दुनिया

सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान The team of Sarathi Welfare Foundation honored the Corona warriors

सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

– एसडब्लूएफ जरूरतमंद लोगों व बेजुबान पशुओं की सहायता करने के साथ-साथ कोरोना-योद्धाओं का कर रही है उत्सावर्धन

– पत्रकार, चिकित्सक, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी जैसे कोरोना योद्धाओं की वजह से ही हमारा देश सुरक्षित- राहुल मित्तल

बागपत।

कोरोना महामारी में सारथी वेलफेयर फाउंडेशन जहाँ एक और जरूरतमंद लोगों व बेजुबान पशुओं की सहायता कर रही है, वहीं दूसरी और कोरोना महामारी के विरूद्ध जंग लड़ रहे फ्रंट लाईन वर्करों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन भी कर रही है। आज सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने बागपत नगर में उत्तर प्रदेश सरकार से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन को सम्मानित किया। इस अवसर पर सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापक व अध्यक्षा वंदना गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में विपुल जैन द्वारा प्रिंट मीड़िया, सोशल मीड़िया जैसे अनेकों मीड़िया प्लेटफार्मो के द्वारा जिस प्रकार कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय कार्य है। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव राहुल मित्तल ने कहा कि पत्रकार, चिकित्सक, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी जैसे कोरोना योद्धाओं की वजह से ही हमारा देश सुरक्षित है। ये कोरोना-योद्धा अपनी जान जोखिम में डालकर जिस प्रकार समाज की सेवा कर रहे है, वह काबिले तारीफ है। कहा कि उनकी संस्था कोरोना-योद्धाओ, जरूरतमंदों और बेजुबान पशुओं की सहायता के लिये हर समय तैयार है और इस महामारी के दौरान हर सम्भव मद्द करेगी। इस अवसर पर विपुल जैन ने भी संस्था के समाजसेवी कार्यो और बेजुबान पशुओं की सेवा करने के लिये सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के हर सदस्य का आभार व्यक्त किया और संस्था की सराहना की। इस अवसर पर विकास गुप्ता, अनुराधा मित्तल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button