छत्तीसगढ़

NSUI ने दिया कुल सचिव के नाम से प्राचार्य को ज्ञापन NSUI gave a memorandum to the Principal in the name of the total secretary

*NSUI ने दिया कुल सचिव के नाम से प्राचार्य को ज्ञापन*
शिक्षा सत्र 2019-20 में कालेज के प्रोफेसर श्री द्वारिका प्रशाद चंद्रवंशी जी के द्वारा कालेज के उत्तर पुस्तिका की जांच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन छात्रों द्वारा जाँच कराई गई थी जिसके विरोध में अखिल भारतीय छात्र संगठन(NSUI) के द्वारा उच्च सचिव शिक्षा मंत्री व प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया था किंतु आज तक किसी भी तरह की कार्यवाही नही की गई है इस तरह से शासन प्रशासन की सुस्त रवैये को देखते हुये nsui छात्र संगठन ने यह माँग करते है कि छात्र छात्राओं की भविष्य के साथ खिलवाड़ न कर के इस वर्ष भी सभी छात्र छात्राओं को स्वयं उत्तर पुस्तिका जांचने को दिया जाय। *NSUI के पूर्व जिलाध्यक्ष सद्दाम खान* मांग करते हुये कहा कि इस वर्ष भी ऑनलाइन परीक्षा आयोजित किया जा रहा है उच्च सचिव, शिक्षा मंत्री महोदय से निवेदन है कि सभी छात्र संगठन को समानता का अधिकार देते हुवे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन व कालेज के सभी छात्रों को पेपर जांचने की माँग किया गया। जिसमें मुख्य रूप से NSUI के पूर्व जिलाध्यक्ष सद्दाम खान, जिला महासचिव राजेश ठाकुर सोशल मीडिया प्रभारी झड़ीराम बारमते,अजय यादव,दुर्ग संभाग संयोजक जतिन पटेल,कॉलेज अध्यक्ष बाशीत खान, उपाध्यक्ष रमाकांत, यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल सीटू बंजारे,NSUI नगर अध्यक्ष नीलकमल साहू, सुभाष चंद्रवंशी, देवव्रत चंद्रवंशी, खेमचंद,चंद्रमणि चंद्रवंशी एवं समस्त NSUI के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button