छत्तीसगढ़

18 से 44 वर्ष के 4,500 हितग्राहियों को लगा टीका4,500 beneficiaries aged 18 to 44 got vaccinated,

18 से 44 वर्ष के 4,500 हितग्राहियों को लगा टीका,

युवा स्वप्रेरणा से पहुंच रहे टीकाकरण केंद्र,

जांजगीर-चांपा 12 मई 2021/ वैश्विक महामारी कोरोना के सुरक्षा टीका लगाने में लगवाने में 18 से 44 वर्ष के युवाओं में बहुत ही उत्साह देखा जा रहा है। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्ग निर्देशन में जिले में संचालित 111 टीकाकरण केंद्रों में युवा स्वप्रेरणा से पहुंच रहे हैं। मंगलवार 11 मई को अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रथम और दूसरे डोज का कुल 4500 हितग्राहियों को टीका लगाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अंत्योदय वर्ग के 367, बीपीएल परिवार के 2,521, एपीएल परिवार के 1,177 और फ्रंटलाइन वर्कर्स के 435 हितग्राहियों ने टीका का पहला डोज का टीका लगाया गया । इसके अलावा निर्धारित अंतराल पूरी होने पर दूसरे डोज का टीका भी लगाया गया। कलेक्टर ने नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए हितग्राहियों को टोकन जारी करने के निर्देश दिए हैं। जिससे हितग्राहियों को अनावश्यक इंतजार ना करना पड़े। निर्धारित तिथि व समय में उपस्थित होकर टीका लगवा सके।

Related Articles

Back to top button