छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पारम्परिक लोकनृत्य और आतिशबाजी के साथ सांसद बघेल का किया गया भव्य स्वागत

भिलाई। दुर्ग संसदीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद विजय बघेल आभार प्रदर्शन रैली के साथ जहॉ भी पहुंच रहे है उत्साहित कार्यकर्ताओं व समर्थकों के द्वारा हर जगह उनका तरह-तरह से भव्य स्वागत किया जा रहा है । सांसद श्री विजय बघेल ग्रामीण परिवेश वाले धमधा-साजा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाको में पहुंचे तो वहॉ उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जबर्दस्त पटाखेबाजी के साथ लोकनृत्य राउत नाचा से उनका स्वागत किया । इस दौरान कार्यकर्ताओं का जोष दिखते ही बनता था। श्री बघेल ने लोगो के भीड़ को संम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव की जीत आप सभी के मेहनत तथा सकारात्मक सोच की जीत है ।

सांसद विजय बघेल इस दौरान धमधा ,बिरझापुर ,पेन्ड़ी ,राजपुर ,पंगबन्धी, भिलौरी ,पेन्ड्रावन ,हीरेतरा ,डि़हपारा,खैरझिटी ,घुमा,भाटाकोकड़ी, घोटवानी इत्यादि क्षेत्रो में पहुंचे । उनका प्रत्येक स्थानो पर आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उनसे मिलने तथा बातचीत करने के लिए बहुत उत्सुक नजर आ रहे थे । उन्होने लोगो से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले पांच साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोंदी ने देष को मजबूत बनाने के लिए काम किया है । उन्हीं का प्रयास है कि आज देष की आर्थिक स्थिति अत्यन्त मजबूत है ।

इस दौरान अपने सांसद के स्वागत में यादव समाज के लोगो के द्वारा प्रस्तुत राउत लोकनृत्य सबके आकर्शण का केन्द्र रहा । सांसद श्री बघेल अपनी इस रैली के दौरान पेन्ड्री कुटहा स्थित जय बाबा गुरूदेव आश्रम पहुंचे तथा वहॉ गुरूदेव का आषीर्वाद प्राप्त किया। उन्होने अपने सम्बोधन में चुनाव प्रचार के पलो को याद करते हुए कहा कि यहॉ के ग्रामीण उन्हे इस क्षेत्र में जीत सुनिष्चित होने का विष्वास दिलाते हुए यहॉ चुनाव प्रचार के लिए  आने के बजाय दूसरे क्षेत्र में चुनाव प्रचार पर अधिक ध्यान देने को कहते थे। ऐसे कर्मठ कार्यकर्ताओ की समर्पण भावना दिल को छू लेती है । ऐसे ही समर्पित कार्यकर्ताओं के बदौलत ही किसी भी चुनाव में जीत मिलती हैं । अब हम सब मिलकर योजना बनाकर क्षेत्र के विकास के लिए काम करेगें।

इस अवसर पर पूर्व विधायक लाभचन्द बाफना ,भाजपा के जिला पदाधिकारी ,मंडल अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी ,युवा मोर्चा, महिला मोर्चा की कार्यकर्तां  जनपद सदस्य तथा सरपंच सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button