छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अंजुमन फाउंडेशन ने अच्छे नंबर से पास होने वाले बच्चों का किया सम्मान

दुर्ग – अंजुमन फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया की सैय्यद इसहाक अली आज अंजुमन फाऊंडेशन की जानिब से तकिया पारा मुस्लिम सराय में खातुनो  के हौसला अफ़ज़ाई के लिए एक प्रोग्राम मुनाक़िद किया गया था जिसमे अच्छे नंबर से पास होने वाले तालीमी स्टूडेंट को अंजुमन फाउंडेशन ने एजाज से नवाज़ा गया, प्रोग्राम की मेहमाने ख़ुसूसी रही मोहतरमा सुरेखा चौबे एडिशनल एस.पी.राजनांदगांव,  महेमाने खास रही मोहतरमा आरती बैस महिला बाल विकास विभाग दुर्ग मोहतरमा कासलीवाल मैडम प्रिंसपल शा.कन्या.हाई.स्कुल दुर्ग मोहतरमा निशा देशमुख समाज सेवी मोहतरमा शाक्षी श्रीवास्तव समाज सेवी मोहतरमा अर्शी आलम जी समाज सेवी मोहतरमा मनीषा बोथरा मो, आमीन कुरैशी मो फारूक समाज सेवी व् तमाम खातुनो ने अपने मशवरे से नवाज़ा अंजुमन फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष आली जनाब सैय्यद सैफ़ साहब ने प्रोग्राम का शुक्रिया अदा किया प्रोग्राम में तशरीफ़ फ़रमा रहे स मोहतरमा शिरीन खान अध्यक्ष महिला विंग अंजुमन फाउंडेशन सचिव निकहत खान कोषाध्यक्ष ज़ुबिन खान व् तमाम लोगो ने शिरकत की प्रोग्राम की निज़ामत सैय्यद अनीस रज़ा ने की,

Related Articles

Back to top button