छत्तीसगढ़

संक्रमण को रोकने के लिए आश्रित ग्राम बमईपुर बहबलिया पंचायत में घरो घर हुवा सेनेटाज़र In order to prevent infection, the home-based sanatorium in the dependent village Bamaipur Bahbalia Panchayat

*संक्रमण को रोकने के लिए आश्रित ग्राम बमईपुर बहबलिया पंचायत में घरो घर हुवा सेनेटाई जर
कुण्डा न्यूज-
बमईपुर -कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए हर सम्भव मदद कर रहे है वंही सरकार का नियम का पालन भी कर रहे है जनप्रतिनिधि श्री शेखर सिंह ठाकुर जी भी आगे आकर अपने छेत्र को सुरक्षित करने प्रयास कर रहे हैँ आज बमईपुर बहबलिया पंचायात के सरपंच श्री दिनेश सिंह ठाकुर एवं अपने पंचायत को सुरक्षित रखने पुरे गांव को घरो घर जाकर सेनेटाइज़ किया गया संक्रमण को रोकने ब्लीचिंग पाउडर एवं सेनेटाईजर का केमिकल मिलाकर पुरे गांव के हर घर को अंदर बाहर सरकारी भवन हर जगह को सेनेटाईज किया इस पहल का सभी ने समस्त ग्रामवासी बमईपुर तारीफ किया
मै अपने समस्त ग्रामवासी से हाथ जोड़कर वैक्सीन लगाने का अपील भी कर रहा हु सभी से अपील भी कर रहा हु घर से बीना काम के बाहर ना निकले मास्क सेनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहे।

Related Articles

Back to top button