छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

66 एमएलडी फिल्टर प्लांट से पानी देने की जा रही है तैयारी,

डमी प्लेट लगाने  लेना होगा 2 घंटे का शट डाउन,

भिलाइ। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत शिवनाथ इंटक वेल से जलापूर्ति 77 एमएलडी को की जाती है जिससे समस्त जोन क्षेत्रों मे मेन राइजिंग पाइप लाइन से टंकियों को भरने का कार्य किया जाता है तब जाकर वितरण पाइप लाइन से मोहल्लों में जलापूर्ति की जाती है! 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट भी बनकर तैयार है जिससे जलापूर्ति करने की तैयारी की जा रही है जिसके लिए शिवनाथ इंटरवल में दो नए मोटर पंप 500 एचपी के स्थापित किए गए हैं जिनमें एनआरवी (नान रिटर्न वॉल) जो कि पानी को वापस आने से रोकता है को निकाल कर डमी प्लेट लगाया जाएगा जोकि  सप्लाई पाइप लाइन से आगे जोड़ा जाएगा जिसके लिए सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे के बीच शटडाउन लेना होगा इससे खुर्सीपार क्षेत्र एवं रिसाली क्षेत्र मे शाम के समय की जल आपूर्ति प्रभावित हो सकती है

उक्त जानकारी कार्यपालन अभियंता टीके रणदिवे एवं अभियंता अर्पित बंजारी ने दी है!

जिसको देखते हुए आयुक्त श्री सुंदरानी ने इन क्षेत्रवासियों से अपील किया है कि सुबह पानी प्रदाय होने पर विभिन्न पात्रों में स्टोर करके रख ले ताकि शाम के समय पानी न मिलने से समस्या न हो!

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button