छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

वायर रॅाड मिल मे लक्ष्य कार्यशाला का आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात सयंत्र के मानव संसाधन विकास विभाग द्धारा वायर रॅाड मिल में लक्ष्य कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यषाला के मुख्य अतिथि जी सेनगुप्ता महाप्रबंधक इन्चार्ज मिल्स-1 तथा डीजीएम प्रभारी  अजय बेदी एम मिल व डब्लुआरएम व जेवीयर बेक डीजीएम  वायर रॅाड   उपस्थित थे। वर्कशॉप का संचालन सौरभ सिन्हा डीजीएम एचआरडी द्वारा किया गया ।

आज के दौर मे इस्पात संयंत्र एवं इस्पात उद्योग दोनो ही चुनौतियो का सामना कर रहे है एक तरफ संयंत्र को रॉमटेरियल की बढती कीमते एवं दुसरी तरफ बाजार मे उत्पाद के मुल्य मे आयी अचानक गिरावट से इस्पात उद्योग मे मायुसी छायी हुई है। इन दोनो चुनौतियो से घिरे होने के कारण भिलाई इस्पात सयंत्र के कार्मिको का आत्मविश्वास मे आयी कमी के कारण मनोबल भी कमजोर हुआ है । जबकि इन्ही कार्मिको ने भिलाई इस्पात सयंत्र को अनेको बार पीएम ट्राफी  दिलाकर संयंत्र को गौरवान्वित किया था ।

सभी कार्मिको ने इस कार्यशाला को सराहा तथा इससे प्राप्त कौशल से कार्यस्थल पर योजना बनाने मे सहायक सिद्ध होने का दावा भी किया सभी कार्मिको ने भविष्य मे ऐसे वर्कषॉप का और अधिक कराये जाने की मांग रखी। वर्कषॉप के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक इन्चार्ज श्री सेनगुप्ता जी ने वायर रॉड मिल के प्लांट के पुराने इतिहास कि उपलब्धियॉ बतलाते हुए वर्तमान समस्या से अवगत कराया । तथा इस तरह के महत्वपूर्ण वर्कषाप से विभाग के लिए लाभदायक बताते हुए भविष्य मे ऐसे वर्कषॉप का और आयोजन करने का भी आष्वासन दिया ।

Related Articles

Back to top button