1 मई से वैक्सीन लगना शुरू होगा 18 वर्ष से ऊपर वाले युवाओं से किया अपीलVaccine will start from May 1 Appeal to youth above 18 years of age
1 मई से वैक्सीन लगना शुरू होगा 18 वर्ष से ऊपर वाले युवाओं से किया अपील
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए, आमजन व युवा वर्ग से किया निवेदन
मुंगेली जिला के सेतगंगा क्षेत्र के युवा नेता :- हरिओम सिंह ठाकुर ने किया मार्मिक अपील
मुंगेली जिला के खंण्ड सेतगंगा क्षेत्र में सभी ग्राम पंचायतों के युवा वर्ग को जागरूक करते हुए आवाहन किया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को इस संकट के समय में आगे आकर 1 मई को कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो रहा है जिसमें युवा वर्ग सामने आकर सुगमतापूर्वक वैक्सीन लगवाएं अपना और अपना परिवार को सुरक्षा प्रदान किया जा सके किसी भी प्रकार के अफवाहों और भ्रांतियां में विश्वास ना रखें और वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरूक करें
दो गज की दूरी मास्क है जरूरी
कोरोना के गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करें सतर्क रहें सावधान रहें हरिओम सिंह ठाकुर का कहना है कि कोरोना वायरस को गंभीरता से लेते हुए सेतगंगा क्षेत्रो में सभी गांवों में जाकर मास्क और सैनिटाइजर वितरण किया गया है,पहले भी पूर्व में कोरोना वायरस से निपटने के लिए संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मास्क सेनेटाइजर साबुन इत्यादि वितरण किया गया था इस संक्रमण पर अंकुश पाने के लिए जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया युवा शक्ति जागें,तो देश आगें जरूरी काम पर ही घर से बाहर निकले सरकार के आदेशों का सख्ती से पालन किया जब भी इस क्षेत्र मे मुसीबत आया तो समस्त क्षेत्र वासियों द्वारा मुसीबतों का सामना किया लोग बहुत ही ज्यादा जागरूक व सतर्क हैं किसी भी प्रकार से जरूरत पड़ने पर मुझे संम्पर्क कर सकते है 7987351253