जांजगीर थाना क्षेत्र में अपराधी बेखौफ पहले सांसद निवास के पास आधा दर्जन से ज्यादा घरों के टूटे ताले उसके बाद भीमा तालाब की सुंदरता को बिगाड़ने हुई तोड़फोड़

जांजगीर थाना क्षेत्र में अपराधी बेखौफ पहले सांसद निवास के पास आधा दर्जन से ज्यादा घरों के टूटे ताले उसके बाद भीमा तालाब की सुंदरता को बिगाड़ने हुई तोड़फोड़
सबका सँदेश
जांजगीर चाम्पा/ जांजगीर थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं, लगातार अपराध की बढ़ती घटनाओं से शहरवासी दहशत में है। 2 दिन पहले सांसद निवास और आसपास के आधा दर्जन घरों के ताले तोड़े गए वहीं अब भीमा तालाब के सौंदर्य को बिगाड़ने मैं भी असामाजिक तत्व गुरेज नहीं कर रहे हैं। नगर का ऐतिहासिक धीमा तालाब असामाजिक तत्वों के निशाने पर है डस्टबिन को बदमाशों ने उठाकर तालाब के अंदर फेंक दिया वहीं मोर जांजगीर सेल्फी प्वाइंट को भी नुकसान पहुंचाया गया है भीमा तालाब के आसपास अवैध शराब और नशे के अन्य सामानों की बिक्री भी लगातार जारी है। शहर में जुए सट्टे के कारोबार के साथ ही चौक चौराहों पर अवैध शराब की भी बिक्री हो रही है। गुंडा बदमाश तत्व अब पुलिस का खौफ नहीं है ऐसा प्रतीत हो रहा है।