खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विधायक देवेंद्र ने किया विभिन्न टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण,. MLA Devendra inspected various vaccination centers

टीकाकरण केंद्रों में काम कर रहे नर्सों व अन्य मेडिकल स्टाफ के कार्य की तारीफ कर बढ़ाया हौसला
भिलाई  / भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव लगातार कोरोना मरीजों को राहत पहुंचाने और इलाज की बेहतर से बेहतर व्यवस्था बनाने के प्रयास में जुटे हैं। वे लगातार हर रोज विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं। अस्पतालों की व्यवस्था देख रहे हैं और जो कमी है उसे पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। सभी मरीजों को समय पर इलाज मिल सके। समय पर बेड मिल सके। इसके लिए भी लगातार जुटे है। इसी के साथ ही विधायक देवेंद्र यादव गुरूवार को भिलाई के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे। सबसे पहले टीकाकरण केंद्र सुपेला गए। इसके साथ ही सेक्टर 7, खुर्सीपार सहित बारी-बारी से कई टीकाकरण केंद्र पहुंचे। वहां टीका करण का पूरा प्रोसेस देखने के साथ ही यहां आने वाले लोगों से मिले।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विधायक देवेन्द्र यादव ने सब से मुलाकात कर बारी-बारी से सभी का हालचाल जाना। लोगों को कोई परेशानी न हो। टीका करण के बाद आधा घंटे तक लोग आराम से बैठ सके, पानी आदि की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही विधायक देवेंद्र यादव ने इन टीकाकरण केंद्रों में सेवा देने वाले मेडिकल स्टाफ से मिले। उनका हालचाल जाना और उनके कार्यों की तारिफ और उनका हौसला अफजाई किया। विधायक देवेंद्र यादव ने बताया कि टीकाकरण केंद्रों में काम कर रहे मेडिकल स्टाफ लगातार सेवा दे रहे हैं। जब से टीकारण शुरू हुआ है। तब से वे बिना छुट्टी मारे लगातार काम कर रहे हैं। ऐसे इमानदारी से सेवाभाव से जनता की सेवा करने वाले मेडिकल स्टाफ का दिल से आभार जताया।

Related Articles

Back to top button