खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई जारी, आज 5 लोगों पर हुई कार्रवाई, Action continues on violators of lockdown, action taken on 5 people today

बेवजह बाहर निकलने वालों पर दिखाई जा रही है सख्ती
भिलाई / भिलाई निगम क्षेत्र में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर निगम की मोबाइल टीम पुख्ता नजर रख रही है, इस दौरान घर से बेवजह बाहर निकलने वाले तथा दुकान खोलकर सामान देने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी कर रहे है। निगम की मोबाइल टीम प्रतिदिन संपूर्ण निगम क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा सके! लॉकडाउन के बावजूद कई लोग बाज नहीं आ रहे है, कुछ न कुछ बहानेबाजी कर बाहर निकल रहे है ऐसे लोगों को भी रोक कर सख्ती से पूछताछ करते हुए उल्टे पांव वापस लौटा रहे है। आज निगम की टीम ने 5 लोगों से 1000 हजार रूपए अर्थदंड वसूल किए। इस दौरान लोगों को घर पर ही सुरक्षित रहकर कोरोना से लडऩे की अपील भी कर रहे है। निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने निगम क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन करने तथा अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। निगम की मोबाइल टीम लगातार निगम क्षेत्र के वार्डों, चौक-चौराहा, बाजार क्षेत्र आदि स्थानों घूम-घूम कर निरीक्षण कर रही है। आज निगम की मोबाइल टीम सुपेला चौक, सुपेला, सेक्टर 01, सेक्टर 02, सेक्टर 06 व 07 मार्केट, जुनवानी चौक, कोहका चौक, वैशालीनगर, नंदीनीरोड, केम्प एरिया सहित  विभिन्न क्षेत्रों निरीक्षण किए और 05 लोगों से 1000 हजार रूपए अर्थदंड वसूलने की कार्यवाही किए। इधर बेवजह घर से बाहर निकलने वालों को रोक कर सख्ती से पूछताछ भी कर रहे है, अनावश्यक बहानेबाजी कर घूमने वालों से अर्थदंड वसूला जा रहा है। मोबाइल टीम गली, मोहल्लों का भी निरीक्षण कर एक दूसरे से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने, मास्क लगाए रखने तथा बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकले अपील कर रहे हैं। निगम की मोबाइल टीम के निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थानों पर नियमों की अवहेलना करने वालों से अर्थदंड वसूले। इसमें सुपेला के राहूल से 200 रूपए, कृष्णा से 200 रूपए, सेक्टर 05 के लोकेश से 200 रूपए, सेक्टर 02 के निखिल से 200 रूपए, सेक्टर 02 के गौरव सोनकर से 200 रूपए जुर्माना लेकर समझाइश दी गई। कार्रवाई के दौरान मोबाइल टीम में संजय वर्मा, शरद दुबे, दल प्रभारी प्रकाश अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे!

Related Articles

Back to top button