छत्तीसगढ़

कोविड टिका पूरी तरह सुरक्षित है स्वयं लगवाएं एवं दूसरों को भी प्रेरित करें!कोविड टिका पूरी तरह सुरक्षित है स्वयं लगवाएं एवं दूसरों को भी प्रेरित करें!Kovid hinges are completely safe, get yourself engaged and inspire others too!

कोविड टिका पूरी तरह सुरक्षित है स्वयं लगवाएं एवं दूसरों को भी प्रेरित करें!
*गाइडलाइन का करें पालन श्रीवास समाज युवा अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास ने लोगों से की अपील*
तखतपुर/श्रीवास समाज के युवा अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि स्वयं परिवार एवं समाज की सुरक्षा के लिए सभी पात्र नागरिक यथाशीघ्र कोविड का टीका अवश्य लगवाएं!
उन्होंने कहा कि टिका लगवाने से डरने की कतई आवश्यकता नही है,टिका पूरी तरह सुरक्षित है| श्री घनश्याम श्रीवास ने कहा कि कोविड टिका लगवाने के बाद भी अनिवार्य रूप से मास्क लगाना सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों की स्वच्छता *जैसे* निर्देशो का पालन करना अनिवार्य है

Related Articles

Back to top button