छत्तीसगढ़

कोरोना वायरस के टीकाकरण का कलेक्टर ने किया समीक्षा

कोरोना वायरस के टीकाकरण का कलेक्टर ने किया समीक्षा
कोरोना टेस्ट के बिना किसी भी व्यक्ति को सर्दी-खांसी का दवाई नही देने के निर्देश

 

 

कांकेर कलेक्टर चन्दन कुमार ने आज जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, बीएमओ, सीईओ और सीएमओ की बैठक लेकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण कार्य व काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग की तहसीलवार समीक्षा किया एवं 45 वर्ष तथा उससे अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का 01 अप्रैल से शुरू हो रहे टीकाकरण के लिए कार्य योजना बनाकर क्रियान्वित करने के निर्देश दिये। टीकाकरण के कार्य में ग्राम पंचायत सचिवों की भूमिका सुनिश्चित करते हुए 01 टीकाकरण केन्द्र में एक से अधिक ग्राम पंचायतों के सचिवों को जिम्मेदारी सौंपने के लिए निर्देशित किया गया, ताकि अधिक से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण हो सके। डाॅक्टरों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि जिले के किसी भी व्यक्ति को कोरोना टेस्ट के बिना सर्दी-खांसी का दवाई न दिया जाये। कोरोना टेस्टिंग में पाॅजिटिव पाये जाने व्यक्ति के संपर्क आने वाले कम से कम 30 व्यक्तियों का टेस्टिंग कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर चन्दन कुमार ने जिले में बाहर से आने शतप्रतिशत लोगों का कोरोना जांच कराने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया हैे, साथ ही टेस्टिंग कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिये गये।
आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लायें-कलेक्टर
कलेक्टर चन्दन कुमार ने आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लायें। जिन विकासखण्डों में अब तक सबसे कम आयुष्मान कार्ड बनाया गया है, ऐसे ग्राम पंचायतों में मुनादी कराये जाकर ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पे्ररित किया जावे। कलेक्टर चन्दन कुमार ने चिकित्सको, राजस्व अधिकारियों और जनपद सीईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में प्रतिदिन लगभग 20 हजार लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परिवार के प्रत्येक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनने से लोगों का हेल्थ बीमा भी सुनिश्चित होगा।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, सीएमएचओ डाॅ. जे.एल. उईके, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ, नगरीय निकाय के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित खण्ड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button