खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने शास्त्री अस्पताल का लिया जायजा, Corporation Commissioner Rituraj Raghuvanshi took stock of Shastri Hospital

सुपेला शास्त्री अस्पताल में कोविड जांच के लिए अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था करने के निर्देश
भिलाईनगर / निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी आज सुपेला शास्त्री अस्पताल पहुंचे । वहां उन्होंने डॉक्टर जांमगेड़े को भीड़ को नियंत्रित करने अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था करने कहा । निगम द्वारा कोविड जांच के लिए आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराने के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात किया गया है! काउंटर के बाहर लगातार लोगों को एक दूसरे से बराबर दूरी बना कर खड़े रहने कहा जा रहा है । निगम आयुक्त द्वारा अपने निरीक्षण के दौरान डॉ नागदेवे को सीनियर सिटीजन के लिए एवं असहाय लोगों के लिए कुर्सियों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया जा चुका है । रघुवंशी ने शास्त्री अस्पताल के टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण कर टीका लगवाने आए व्यक्तियों से चर्चा की! उन्होंने टीकाकरण कराने के लिए आने वाले लोगों की संख्यात्मक जानकारी भी ली । टीकाकरण के लिए अतिरिक्त स्टाफ बढ़ाने के निर्देश उन्होंने पूर्व में भी दिए हैं! आयुक्त महोदय ने जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि को निर्देश दिए कि अतिरिक्त कोविड जांच वाले स्थानों के बारे में भी लोगों को जानकारी देवें ताकि अपने नजदीकी केंद्रों में जाकर सुविधा अनुसार जांच करा सकें ।

Related Articles

Back to top button