Uncategorized
गर्मी का पारा चढ़ते ही अचानक घर मे लगीं आग से एक परिवार का हुआ भारी नुकसान

सबका संदेश के लिए प्रदीप रजक द्वारा दी गयी खबर…….
कबीरधाम जिले के ब्लॉक पंडरिया के ग्राम पंचायत कुंडा के समीपस्थ ग्राम हथमुड़ी में विगत दिनों संगराम यादव पिता तिहारी राम यादव एवं रामस्वरूप यादव पिता धनीराम यादव गरीब किसान के मवेशी बांधने के मकान में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।
ग्राम की सरपंच श्रीमती गायत्री बालमुकुंद चंद्रवंशी के द्वारा आनन-फानन में पारा मोहल्ला के व्यक्तियों को इकट्ठा करा कर पास के हैंडपंप से पानी निकालकर एवं आनंद चंद्रवंशी के ट्यूबवेल से तत्काल आग पर काबू पा लिया गया। जब तक अनुमानतः दोनों किसानों के लगभग 40 से 50 हजार का मकान निर्माण संबंधी बल्ली ,कांड ,पटिया ,अंदर में रखे कुछ पाटा एवं अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई थी ।जिसकी सूचना सम्बंधित अधिकारी को दे दी गयी है