स्ट्रीट वेंडर्स की ऑन स्पॉट होगी कोरोना जांच, कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने वाले घर होंगे बंद,
सार्वजनिक स्थानों की होगी लगातार मानिटरिंग, मास्क नहीं लगाने पर सख्ती रहेगी जारी
निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने बैठक लेकर जोन आयुक्तों को दिए निर्देश
सुपेला चौक में निगमायुक्त स्वयं खड़े रहकर मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करवाते रहे
मास्क नहीं लगाने वाले 441 लोगो के खिलाफ आज कार्रवाई करते हुए 38400 रुपए वसूला गया जुर्माना
भिलाईनगर / निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी आज प्रातः मॉर्निंग विजिट के दौरान सर्वप्रथम पावर हाउस जवाहर मार्केट पहुंचे वहां पर उन्होंने अंदर जाकर पूरे मार्केट का निरीक्षण सफाई व्यवस्था को लेकर किया, गली-गली में पहुंचकर सफाई देखी! उन्होंने जोन के स्वास्थ्य अधिकारी आर. पी. तिवारी को निर्देश दिए कि मार्केट खुलने के पहले संपूर्ण सफाई हो जानी चाहिए! प्रातः निर्धारित समय पर सफाई कर्मचारी अपने संसाधनों के साथ सफाई कार्य में पहुंच कर सफाई करना प्रारंभ करें और मार्केट खुलने से पहले अपना कार्य समाप्त कर ले! मार्केट साफ एवं स्वच्छ होना चाहिए इसके लिए दुकानदारों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें! निरीक्षण के दौरान उपायुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि एवं स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा मौजूद रहे । मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करवाने निगम आयुक्त स्वयं पहुंचे निगमायुक्त ने मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ लगातार जुर्माना की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं! इसके लिए उन्होंने मोबाइल टीम का भी गठन किया है! जो शहर में घूम-घूम का मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ जुर्माना वसूलने की कार्रवाई कर रही है! मास्क पर कार्रवाई के लिए कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए निगम आयुक्त स्वयं सुपेला चौक पहुंचे और काफी देर तक रुककर मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करवाई! सुपेला चौक भिलाई का मुख्य चौराहा होने के कारण यहां से बिना मास्क पहने गुजरने वाले लोगों से जुर्माना वसूल किया गया! मोबाइल टीम दुकानों में अचानक पहुंचकर मास्क नहीं लगाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल कर रही है! मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज 441 लोगों से 38400 रुपए जुर्माना वसूल किया गया । कोरोना केस ज्यादा मिलने पर ग्रीन वैली पहुंचे निगम आयुक्त जुनवानी के ग्रीन वैली में ज्यादा केस मिलने पर निगमायुक्त ने दौरा किया! 6 मंजिला बिल्डिंग के चौथे माले पर कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर उन्होंने कहा कि लिफ्ट के उपयोग पर तत्काल प्रतिबंध लगाए! लिफ्ट सहित पूरे क्षेत्र को सेनीटाइज करें, कोरोना पॉजिटिव घरों के गतिविधियों पर निरंतर नजर रखी जाए, किसी प्रकार की आवाजाही न हो! सिक्योरिटी इंचार्ज को निर्देश दिए कि बिना मास्क लगाए कोई भी कॉलोनी की भीतर प्रवेश न करें, आने वाले सभी का टेंपरेचर निरंतर चेक होता रहे, हैंड सैनिटाइजर सहित कोरोना गाइडलाइन के तहत सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो । ज्यादा केस मिलने पर कंटेनमेंट जोन घोषित करने के निर्देश निगमायुक्त ने अधिकारियों को दिए! वही ग्रीन वैली में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाने वाला था जिसे जोन आयुक्त ने कॉलोनी प्रबंधन से चर्चा इसे निरस्त करवाया । कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बैठक लेकर दिए निर्देश कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने जोन आयुक्त की बैठक ली । उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेंडर का ऑन स्पॉट कोविड जांच कराने के लिए एरिया का शीघ्र चयन करें । होम आइसोलेशन में रह रहे ऐसे पॉजिटिव मरीज जिसे ट्रेस नहीं किया गया है उन्हें तत्काल ट्रेस करें! पॉजिटिव मरीज मिलने वाले के घरों को बंद कराएं, यहां से किसी की भी आवाजाही न हो, आसपास के घर मालिकों के मोबाइल नंबर भी प्राप्त करें, ताकि गतिविधियों पर संपूर्ण नजर रखी जा सके! उन्होंने निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन लगाने को लेकर अधिक से अधिक मोबिलाइजेशन किया जाए, इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी मदद ली जाए । निगमायुक्त ने कहा कि कांटेक्ट ट्रेसिंग महत्वपूर्ण है, मरीज के कुछ दिन पूर्व की हिस्ट्री की संपूर्ण जानकारी ले । उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने निगम की टीम सार्वजनिक स्थानों पर लगातार मॉनिटरिंग करती रहे । बैठक में उपायुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, पूजा पिल्ले एवं सुनील अग्रहरि, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, कार्यपालन अभियंता संजय बागड़े, डीके वर्मा, सहायक अभियंता सुनील दुबे, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली मौजूद रहे ।