स्व. योगेंद्र अवस्थी को श्रमजीवी पत्रकार संघ कसडोल के सदस्यों ने दी श्रद्धांजलि
स्व. योगेंद्र अवस्थी को श्रमजीवी पत्रकार संघ कसडोल के सदस्यों ने दी श्रद्धांजलि
कसडोल / 14 मार्च 2021 रविवार को श्रमजीवी पत्रकार संघ कसडोल का नियमित मासिक बैठक पत्रकार सदन में सम्पन्न हुआ।बैठक में विभिन्न विषयोंपर चर्चोपरान्त हर माह की तरह मार्च महिना में जन्म दिन वाले पत्रकार युवराज यादव, एम एल वर्मा, आदम खान एवं ओम प्रकाश पाण्डेय का तिलक लगाकर एवं श्रीफल भेंटकर संघ द्वारा सम्मान किया गया। तत्पश्चात श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविंद अवस्थी जी के पिताजी स्व. श्री योगेन्द्र अवस्थी जी को मौन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनकी आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को अपार दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
उक्त बैठक में श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव माननीय दिनेश मिश्रा, कसडोल पत्रकार संघ के संरक्षक साहेब लाल साहू, अध्यक्ष देवेंद्र साहू, सचिव सुनील तिवारी, प्रवीण ढोमने, युवराज यादव, ऋषि श्रीवास पुरुषोत्तम कैवर्त्य, भीखम प्रसाद कैवर्त्य, परस जायसवाल, महेश शर्मा, अशोक टण्डन,आदम खान, ओम प्रकाश पाण्डेय, एम एल वर्मा, भूपेंद्र साहू आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।