छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
निगम में हर्षोल्लस के साथ मनाया जाएगा महाशिवरात्रि पर्व, Mahashivratri festival will be celebrated with joy in the corporation

दुर्ग / नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा इस वर्ष भी महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसकी तैयारी के लिए आज संस्कृति, पर्यटनए, एवं विरासत विभाग अध्यक्ष अनुप चंदानियॉ की अध्यक्षता में समिति की बैठक संपन्न हुआ। बैठक में महाशिवरात्रि पर्व की तैयारी पर विस्तार से चर्चा किया गया। महाशिवरात्रि का पर्व हर बार की तरह शिवनाथ नदी तट पर मनाया जाएगा। इसे लेकर शिवनाथ तट में श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाए तट क्षेत्र में स्टाल, साफ.सफाइ, पानी, प्रकाश की व्यवस्था किये जाने की चर्चा की गई । बैठक में समिति के सदस्य बृजलाल पटेल, कांशीराम रात्रे, श्रीमती शशी बाई सासहूए अरुण सिंह, प्रकाश जोशी, खिलावन मटियारा, कमल देवांगन, अजीत वैद्य, कांशीराम कोसरे एवं समिति के सचिव व निगम अधिकारी मौजूद थे ।