छत्तीसगढ़

स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती 16 से 19 फरवरी तक कवर्धा जिले में

स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती 16 से 19 फरवरी तक कवर्धा जिले में

सहसपुर लोहारा

सहसपुर लोहारा 16 फरवरी को प्रातः 10:30 बजे स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज का मंगल पदार्पण हो रहा है । पण्डित देव दत्त दुबे से मिली जानकारी के मुताबिक़ स्वामी जी अमरकंटक से सहसपुर लोहारा हेतु प्रस्थान व्हाया अमरकंटक, गाड़ासराई, बजाग, पंडरिया, पांडातराई, कवर्धा होते हुए मध्यान्ह 4 बजे सहसपुर लोहारा पहुंचेंगे, जहां राजमहल में राज परिवार के साथ राजा खड्गराज सिंह स्वामी जी पूजन अर्चन करेंगे पश्चात स्वामी जी राज महल में रात्रि विश्राम करेंगे।

मार्ग में कवर्धा स्थित शंकरा टॉवर में चन्द्रप्रकाश उपाध्याय के निवास शांतिदीप कॉलोनी में 16 फरवरी को पादुका पुजन सम्पन्न होगा । 17 फरवरी को प्रातः 10 बजे स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी दर्शन दीक्षा देंगे , 17 फरवरी को ही 11 बजे श्री गुरु कृपा प्रसाद में पण्डित देव दत्त दुबे के यहां स्वामी जी का पादुका पूजन सम्पन्न होगा । पश्चात सहसपुर लोहारा से बोड़ला हेतु 11:30 बजे प्रस्थान 12 से 1:30 बजे बोड़ला में राममंदिर परिसर में प्रवचन गोष्ठी पश्चात 2 बजे बोड़ला से ग्राम – उसलापुर (पोंड़ी) हेतु प्रस्थान श्री रुद्र महायज्ञ में प्रवचन पश्चात उसलापुर से ग्राम – सिल्हाटी हेतु प्रस्थान रात्रि विश्राम ग्राम – सिल्हाटी (पोंड़ी) में।

दिनांक 18 फरवरी को प्रातः 11:30 बजे ग्राम – सिल्हाटी से शोभायात्रा के साथ ग्राम – कुसुमघटा हेतु प्रस्थान ग्राम – कुसुमघटा में श्री रुद्र महायज्ञ के भुमि-पुजन समारोह में शामिल होकर ग्राम – उसलापुर हेतु प्रस्थान प्रवचन पश्चात ग्राम – सिल्हाटी में रात्रि विश्राम करेंगे ।

19 फरवरी को स्वामी जी प्रातः 9 बजे ग्राम – सिल्हाटी से दिघोरी (मध्यप्रदेश) हेतु प्रस्थान व्हाया (सिल्हाटी, पोंड़ी, चिल्फी, बिछिया, मंडला, कहानी, धुमा, दिघोरी) मध्यान 1 बजे दिघोरी आगमन श्रीमद भागवत में शामिल होने के पश्चात रात्रि विश्राम।

Related Articles

Back to top button