शराब का हब बन गया है छत्तीसगढ़, प्रदेश मे दूध की जगह दारू की नदियां बहने लगी है- नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक
शराब का हब बन गया है छत्तीसगढ़, प्रदेश मे दूध की जगह दारू की नदियां बहने लगी है- नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक
धरमलाल कौशिक ने पूर्व विधायक स्व. रोशनलाल अग्रवाल के घर पहुंच की दी श्रद्धांजलि
रायगढ़। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक आज एक दिवसीय रायगढ़ दौरे पर पहुंचे। वे रायगढ़ के पूर्व विधायक स्व. रोशनलाल अग्रवाल के किरोडीमल नगर कॉलोनी स्थित निवास स्थान पहुंचे और उनके पगड़ी रस्म कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने रोशनलाल अग्रवाल को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि स्व.रोशन अग्रवाल विचाराधारा और संगठन के विस्तार के लिये हमेशा समर्पित रहे हैं। उनके निधन से हम सबको अपूरणीय क्षति हुई है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने स्व.रोशन लाल अग्रवाल के पुत्र गौतम अग्रवाल एवं उनके परिजनों से भेंट कर उन्हें सवेंदना प्रकट किया और विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसके बाद वे जिला भाजपा कार्यालय पहुंच कर भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
यहां प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि पूरे प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री चरम पर है। यहां दो नंबर की शराब बिक ही है, यहां झारखंड, ओडिसा, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश सहित अन्य प्रदेशों की शराब की छत्तीसगढ़ में अवैध बिक्री हो रही है। यहां तक की शराब दुकानों में भी इन शराबों की बिक्री हो रही है। अवैध शराब बिक्री की शिकायत गांव वालों के द्वारा पुलिस को की जा रही है उसके बाद ही उनपर कार्रवाई नही हो रही है। गांव वाले स्वयं विरोध करते हैं तो विरोध करने वाले के खिलाफ प्रकरण बनाया जाता है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि महासमुंद जिले के कोमाखान थाना के अंतर्गत ग्राम नर्रा में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आंदोलन कर रहे ग्रामीणों की बात सुनने के बजाय उन्हें बल पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है जो अलोकतांत्रिक घटना है। आप किसी भी गली में, मोहल्लों, गांव में बस्ती में चलें जायें हर जगह अवैध शराब बिक रही है। ऐसा लग रहा है कि छत्तीसगढ़ में दूध की जगह दारू की नदियां बहने लगी है। भाजपा शासन काल में रमन सिंह ने पूरे प्रदेश में कोचिया सिस्टम बंद कर दिया था। प्रदेश में ऐसा कोई जगह नहीं है जहां अभी कोचिया नहीं है अवैध शराब घर घर में पहुंचाने की व्यवस्था इस सरकार के द्वारा की गई है। इसे रोकने में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरह से नाकाम है। छत्तीसगढ़ में शराब की दुकानों में मेला लगा हुआ है। छत्तीसगढ़ के युवाओं का भविष्य चौपट हो रहा है जो चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा छ.ग. में अपराधों में वृद्धी हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार चौथे नंबर पर छत्तीसगढ़ है। 55 प्रतिशत अनाचार की घटनाएं नाबालिकों के साथ हो रही है। अपहरण की घटनाएं 7वें स्थान पर है। अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। छत्तीसगढ़ को शांति का टापू कहा जाता था आज अपराध गढ़ के रूप में परिवर्तित हो रहा है। गृहमंत्रालय को इसमें पूरे गंभीरता के साथ विचार करने की आवश्यक्ता है। अपराधों को लेकर यहां के जवाबदार लोग कहते हैं पुलिस कार्रवाई कर रही है। आखिर कब ये घटनाएं रूकेंगी। आखिर इतना बेबश और लाचार छ.ग. की पुलिस क्यों है। इनका अपराधियों के ऊपर जो खौफ होना चाहिए लेकिन उनका मनोबल क्यो बढ़ रहा है।
उन्होने आगे कहा कि सरकार का खजाना खाली है तनख्वाह देने के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार शायद इसी लिए आई है कि शहर के सभी अच्छी लोकेशन की जमीनों को ढूंढ कर उसे बेच दे। गरीब लोगों के साथ में सरकार अन्याय कर रही है। पूरे प्रदेश के सभी विकास कार्य ठप्प हो गए है। उन्होंने कहा कि रायगढ़ में करीब 1000 प्रधानमंत्री आवास बने हुए है जिसके लिए सात हजार लोगों ने आवेदन किया है जो आवेदन आये हैं उनमें से पात्र लोगों को चयन करना चाहिए जिसके बाद लॉटरी होना चाहिए लॉटरी के माध्यम से मकान अलार्ट करना चाहिए लेकिन यह मकान कुछ चहेते लोगों को देने की योजना बनायी जा रही है जिसका भाजपा विरोध करेगी और जरूरत पड़ने पर पार्षद दल के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि राज्य सरकार असफल है। अपनी असफलता को छिपाने के लिए सरकार हर बात को केन्द्र सरकार के ऊपर आरोप लगाती हैं। पिछले वर्ष केंद्र सरकार ने जितना चावल लेने की सहमति दी थी, उसमें से 28 लाख मीट्रिक टन चावल 30 सितंबर 2020 तक जमा करना था एफसीआई में। राज्य सरकार यह चावल जमा नहीं कर पाई है। सरकार ने अक्टूबर और नवम्बर में समय मांगा था। अब वह दिसम्बर में भी वैसी ही अनुमति मांगा गया औऱ तीन महीनें में भी 28 लाख मीट्रिक टन चावल जमा नहीं कर पाये। ये सरकार विफल रही। केन्द्र सरकार के द्वारा इनको नोटिस जारी किया गया कि 7 दिन के अंदर में ग्राऊंड रिपोर्ट आप बतायें आप क्यों जमा नहीं कर पा रहे हैं। जो सरकार 28 लाख मीट्रिक टन चावल जमा नही कर पायी उसे ज्यादा की अनुमति कैसे प्रदान करें। आज ये सरकार केन्द्र के उपर आरोप लगा रही है। यदि किसानों को नुकसान पहुंचाने में कोई सरकार है तो वह छत्तीसगढ़ की सरकार है। पूरा धान सोसायटी में ही पड़ा हुआ है। धान का उठाव नहीं हो रहा है। पिछले वर्ष 1 हजार से लेकर करीब 12 सौ करोड़ रूपए का धान सड़ गया। ये सरकार की गलती के कारण सड़ा। यह सरकार केवल राजनीति करना चाहती है वास्तविक में ये किसानों के साथ नही है।
छ.ग. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा के पूर्व प्रदेष अध्यक्ष धरमलाल कौषिक ने आज पत्रकारो को संबोधित करते हुये कहा कि पूर्ण शराबबंदी का वादा करके सरकार बनाने वाली कांग्रेस की झुठी सरकार ने आज छ.ग. को अवैध शराब बिक्री का गढ़ बना रखा है। प्रदेष की शराब दुकानों में पड़ोसी राज्यों की शराब अवैध रुप से धड़ल्ले से बेची जा रही है। जब इस बात का विरोध हमारे प्रदेषवासी करते है तो उल्टे उन्हें ही झूठे मामलों में फंसाकर एफ.आई.आर की कार्यवाही की जा रही है। विगत दिनों कलष (महासमुंद) में इसी तरह की कार्यवाही ग्रामिणों के उपर की गई है जहॉ अवैध शराब बिक्री का विरोध करने पर 22,23 लोगों के विरुद्ध एफ.आई.आर करके गैर जमानती अपराध की धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया है। कोरोना काल में भी जब पुरा देष घरों में बंद था उस समय भी भुपेष सरकार धड़ल्ले से दारु बेचने का कार्य कर रही थी। हमारे सांसद विजय बघेल स्वंय इसके विरोध में धरने में बैठे थे। आज प्रदेष की दारु दुकानों में जो मेला लग रहा है उससे हमारा युवा भविष्य प्रत्यक्ष रुप से प्रभावित हो रहा है। शराब खोरी की वजह से युवा भविष्य अंधकार के गर्त में समाता जा रहा है। हमारी भाजपा सरकार ने शराब बंदी की दिषा में कदम उठाये थे, कोचियों गिरी को सरकार पुरी तरह से बंद कर दिया था, आज आप देष देख सकते है पुरे प्रदेष के गांव-गांव में कोचिया गिरी फिर चालू हो गई है। घर-घर शराब बिकने लगा है पुरा प्रदेष शराब का हब बनते जा रहा है। अत्याधिक शराब बिक्री की वजह से महिलाओ पर होने वाले अपराधों में भी वृद्धि हुई है। नेषनल रजिर्स्टड क्राइम ब्योरा 2019 के रिपोर्ट में छ.ग. में नबालिक बच्चों के अनाचार इतना बढ़ गया है कि यह देष में चौथा राज्य बन गया है वहीं अपहरण जैसी घटना के मामले में यह प्रदेष 7वें स्थान में आ गया है। कल की महसमुंद जिले में घटित अपराध जिसमें दिनदहाड़े गोली चल गई जिससे पुरा प्रदेष भयभीत है। स्वंय प्रदेष के मुखिया के विधानसभा क्षेत्र में अपराधीयों के हौसले बुलंद है अपराधीयों को राजनैतिक संरक्षण की वजह से बचाया जा रहा है और दाउ जी इन सारे विषयों में मौन धारण किये हुये है इनके अधिकांष मंत्री हमारे आराध्य श्रीराम मंदिर निर्माण के उददेष्य से पुरे देष में चलाये जा रहे समर्पण निधी कार्यक्रमों पर ही उंगली उठाने में व्यस्त हैं, इनके मंत्रियो ने पिछले दिनों सार्वजनिक रुप से हरि नाम संर्कितन पर, राम के नाम पर भ्रम फैलाने की बात कही है। हमारे राज्य ही नही अपितु सारे राष्ट्र में राम भक्तो ने स्वेच्छा से समर्पण निधी देने का बीड़ा उठाया है। हमारे आराध्य श्रीराम जी ने तो माता शबरी के जुठन बेर खाये, निषाद राज को गले से लगाया भला ऐसे जगत के स्वामी के मंदिर निर्माण पर ये गलत बयान बाजी कोई भी स्वीकार नहीं कर सकता, शायद इन्हें गली-गली में निकल रही भक्तो की शोभायात्रा से ही दिक्कत हो।
उन्होने कहा कि सरकार का खजाना इस कदर खाली हो रखा है कि सरकारी कर्मचारीयों को वेतन देने के भी लाले पड़ गये है। भुपेष सरकार कर्ज लेने के सारे रिकार्ड अपने नाम करते जा रही है। अब तो यह सरकार खजाना भरने के लिये शासकीय जमीनो की धड़ल्ले से बिक्री करने में सारे कीर्तिमान स्थापित करना चाह रही है। इस बिक्री के खेल में रायगढ़ जिला का प्रदर्षन कलेक्टर की मदद से कुछ ज्यादा ही हो रहा है, रायगढ़ जिले के नगरीय क्षेत्रो में प्रधानमंत्री आवास आंबटन में भी सवाल उठाये जा रहे है यहॉ तकरीबन 1000 मकान बनकर तैयार है परन्तु आबंटन की प्रक्रिया कछुआ चाल से चल रही है, पात्र लोगो की बजाया चेहरा देखकर तिलक लगाने वाली कहावत यहॉ चरितार्थ होती दिख रही है। जबकि देष के यषस्वी प्रधानमंत्री ने हर गरीब के लिये छत की परिकल्पना की है जिसे भुपेष सरकार भंग करने में लगी है। आज की प्रेसवार्ता में प्रमुख रुप से प्रदेष कार्यसमिति सदस्य गुरुपाल सिंह भल्ला, जगन्नाथ पाणिग्रही, ब्रजेष गुप्ता, जिला महामंत्री द्वय अरुणधर दीवान, सतीष चन्द्र बेहरा, जिला उपाध्यक्ष आषीष ताम्रकार, कौषलेष मिश्रा, बब्बल पाण्डेय, वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष पाण्डेय, श्रीकांत सोमावार, जिला मंत्री विलीस गुप्ता, प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के जिलाध्यक्ष मजुंल दीक्षित, नेताप्रतिपक्ष पुनम सोलंकी, उप नेताप्रतिपक्ष सीनू राव, युवा मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष विकास केड़िया, आईटीसेल के जिला संयोजक पवन शर्मा, मंडल अध्यक्ष द्वय ज्ञानेष्वर सिंह गौतम, शषीकांत शर्मा, महिला मोर्चा से सुषीला चौहान, आरती सिंह, पुजा तिवारी, सिखा सिंह, लक्ष्मी विष्वास, संकुतला रतेरिया एव युवा मोर्चा से भी सताधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।