छत्तीसगढ़

नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम समेसर में गौठान के जमीन पर गांव के ही दबंग व्यक्ति द्वारा अवैध खनन किया जा रहा

नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम समेसर में गौठान के जमीन पर गांव के ही दबंग व्यक्ति द्वारा अवैध खनन किया जा रहा

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ बेमेतरा
नवागढ़ – नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम समेसर में गौठान के जमीन पर गांव के ही दबंग व्यक्ति द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है, जिसकी शिकायत लेकर ग्राम समेसर के सरपंच ने थाना नवागढ़ को लिखित आवेदन सौपते उचित कार्यवाही करने का आग्रह थाना प्रभारी को किया है। वही सरपंच ने बताया कि समेसर में प्रदेश सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरुवा और बाड़ी के अंतर्गत गौठान निर्माण होना है, जिसके लिए गांव में स्थल का चयन किया गया है। जहाँ गांव के दबंग व्यक्ति ने दबंगता दिखाते सरकारी जमीन की जेसीबी से खनन कर रहा है और उसकी मिटटी को अन्यंत्र ले जा रहा है। मेरे समझाने पर मुझे धमकी देता है। जिसकी जानकारी थाना प्रभारी को एक लिखित आवेदन सौप कर दिया है तथा मामले में उचित कार्यवाही का आग्रह किया है।

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395

Related Articles

Back to top button