छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

टैंकर मुक्त बनाने के लिए आयुक्त एस.के. सुंदरानी ने ली समीक्षा बैठक, छावनी क्षेत्र में 24 घंटा मिलेगा पानी

भिलाईनगर/नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त एस.के. सुंदरानी ने आज जोन क्रमांक 4 कार्यालय में टैंकर मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए एवं सफाई व्यवस्था आदि के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक ली!

आयुक्त महोदय द्वारा सर्वप्रथम सभी सुपरवाइजर का परिचय लेकर उनके द्वारा वार्डों में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली, तब एक सुपरवाइजर गणेशन राव को वार्ड 31 एवं 32 में जलभराव के विषय में यह पूछे जाने पर कि आपके क्षेत्र में कितने पॉइंट है,  जलभराव एवं वितरण का क्या समय है ,कितनी जल टंकियों में भर चुकी है, सुपरवाइजर द्वारा ज्ञात नहीं होने की जानकारी देने पर जमकर फटकार लगाई!

आयुक्त महोदय ने जोन के अधिकारियों से सुबह एवं शाम को जल प्रदाय देने के विषय में चर्चा की जिस पर जोन के अधिकारियों ने बताया कि जब सुबह 6 बजे विद्युत अवरुद्ध होता है उसके 10 मिनट पहले पानी देना प्रारंभ करते हैं और पानी केवल सुबह ही दिया जा रहा है जिस पर जोन के अधिकारियों पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि निगम जल संरक्षण एवं संचयन की दिशा में कार्य कर रहा हैं, टैंकर मुक्त शहर बनाने जा रहा  हैं, जिसके लिए पूर्व में भी कई बार निर्देश दिया जा चुका है कि पूरे दिन व रात छावनी क्षेत्र में पानी दिया जाना है, जहां पानी की समस्या अधिक है वहां से तो शुरुआत करनी ही होगी तो क्यों नहीं दिया जा रहा है आज से ही दिन और रात पानी सप्लाई देवे ताकि पानी का उपभोग कम हो सके, सभी जगह वाटर मीटर भी लगाया जाना है जितना पानी उपभोग होगा उतना ही मीटर की रीडिंग में शामिल होगा और उतना शुल्क पटाना होगा जिससे पानी का उपयोग एवं उपभोग कम होगा और एक बेहतर सुविधा लोगों को मिल सकेगी पानी टैंकर से भी मुक्ति मिलेगी, लगातार पानी देने के पूर्व इसका भी ध्यान रखें कि सभी नल कनेक्शनों में टोटी लग जाए, कहीं लीकेज हो तो उसे तत्काल ठीक करा लिया जाए, जहां वॉल्व की आवश्यकता हो वहां वॉल्व लगा लिया जाए, अधिकारी एवं सुपरवाइजर लगातार क्षेत्रों का निरीक्षण करते रहे ताकि पानी की बर्बादी न हो! टैंकर मुक्त क्षेत्र की दिशा में कार्य करने हेतु जोन आयुक्त द्वारा आज से 24 घंटे पानी देना शुरू कर दिया गया है यह छावनी क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी राहत वाली खबर होगी!

नल कनेक्शन एवं वाटर मीटर के संबंध में पूछे जाने पर उप अभियंता बसंत साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि 1100 नवीन नल कनेक्शन किए जा चुके हैं एवं 400 पुराने कनेक्शन है!

आयुक्त ने आई.एच.पी. के ठेकेदारों को फटकार लगाते हुए कहा कि शंकर नगर में पाइप लाइन बिछाने का कार्य शीघ्र पूरा करें ताकि बचे हुए लोगों को भी नल कनेक्शन प्रदान किया जा सके नहीं तो कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहे साथ ही टंकियों में फ्लो मीटर की व्यवस्था करें ताकि यह पता चल सके की टंकियों से कितना जल प्रदाय किया जा रहा है! 77 एम.एल.डी. जल कार्य विभाग के कार्यपालन अभियंता को समस्त जोन क्षेत्रों में पानी टंकी भरे जाने आदि की सूचना के लिए निरीक्षण करने किसी कर्मचारी को नियुक्त करने के लिए निर्देशित किया गया जिस पर अभियंता ने बताया कि कर्मचारी की नियुक्ति आज से ही कर दी जाएगी!

श्री सुंदरानी ने टैंकर से जल प्रदाय करने वाले रजिस्टर का बारीकी से निरीक्षण किया तिथि वार एवं वार्ड वार जल प्रदाय करने की जानकारी ली एवं हस्ताक्षर युक्त रिकॉर्ड रखने हेतु आदेशित किया गया, जिन क्षेत्रों में टैंकरों की अधिक आवश्यकता पड़ती है उन क्षेत्रों में निरीक्षण कर सिंटेक्स टंकी या अन्य प्रकार की व्यवस्था करने हेतु शीघ्र कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए है!

आयुक्त श्री सुंदरानी ने कहा कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी स्वच्छता की दिशा में लगातार हमारे द्वारा प्रयास किया जा रहा है यदि कहीं पर भी शिकायत प्राप्त होती है तो त्वरित निराकरण करें एवं स्वयं होकर निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करावे!

स्वास्थ्य सुपरवाइजर को लेकर निर्देश दिए कि सभी वार्डों में लगे हुए कर्मचारियों का नियमित रूप से उपस्थिति का निरीक्षण करें कहीं पर भी गंदगी दिखाई नहीं देनी चाहिए नियमित रूप से नाली साफ हो, सफाई कार्य सुचारू रूप से रणनीति के तहत होना चाहिए धूल मुक्त शहर की दिशा में कार्य करें! सुपरवाइजर को यह भी निर्देश दिए गए की कहीं पर भी सुबह 5:00 बजे के बाद गली मोहल्ले का लाइट जलता हुआ दिखे तो तत्काल इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दें ताकि विद्युत की बर्बादी रोकी जा सके!

आयुक्त महोदय द्वारा मुख्य सभागार में भी समस्त जोन आयुक्तों की समीक्षा बैठक लेकर टैंकर मुक्त शहर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए!

समीक्षा बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता आर.के. साहू, उपायुक्त लहरें, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, मूर्ति शर्मा एवं समस्त जोन आयुक्त सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे!

Related Articles

Back to top button