छत्तीसगढ़

जिले में धान परिवहन को लेकर ट्रांसपोर्टरो का मामला हाईकोर्ट में चल रहा है उसके बाद भी गीदम के ट्रांसपोर्टर मनीष गुप्ता विभागीय

बीजापुर: जिले में धान परिवहन को लेकर ट्रांसपोर्टरो का मामला हाईकोर्ट में चल रहा है उसके बाद भी गीदम के ट्रांसपोर्टर मनीष गुप्ता विभागीय अधिकारियों से मिलीभगत कर तेलंगाना से बिना परमिट एंव बिना फिटनेस की वाहनों से ओवरलोडिंग धान परिवहन कराया जा रहा है जिसको लेकर स्थानीय ट्रांसपोर्टरो ने भी आपत्ति की ओर कहा कि हमारे पास यंहा लोकल में जितनी गाड़िया चाहिए उपस्थित है लेकिन फिर भी अवैध रूप से बिना परमिट , बिना फिटनेस की वाहनों से ओवरलोड धान परिवहन की जा रहा है।

 

अवैध वाहनों से धान परिवहन को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे मामले में स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी सहित प्रदेश सरकार के मंत्री शामिल है और भारी भरकम कमीशन खोरी कर अवैध धान परिवहन करवा रहे है जबकि परिवहन को लेकर दो ट्रांसपोर्टर मनीष गुप्ता एंव झा का मामला हाईकोर्ट में चल रहा है और वँहा से परिवहन में रोक लगी हुई लेकिन कोर्ट का फैसला आये बिना ही कांग्रेस सरकार के दबाव में अधिकारियों द्वारा पुराने तारीखों से अवैध ढुलाई की जा रही है ओर इस अवैध परिवहन के लिए बिना दस्तावेजो के पड़ोसी राज्यो से वाहनों को बुलाया गया जिनके नेशनल परमिट – फिटनेस – टेक्स सहित अन्य दस्तावेज ही अधूरे है।
अगर जल्द इन अवैध वाहनों को रोककर स्थानीय वाहनों को परिवहन का काम नही दिया गया तो चक्का जाम करते हुए अन्य प्रदेश की बिना परमिट और ओवरलोड गाड़ियों को रोका जाएगा
साथ भाजपा जिला अध्यक्ष मुदलियार ने सालों से जमे खाद्य अधिकारी पदमाकर पर भी कमीशन खोरी करते हुए पीडीएस में भी भारी भरस्टाचार का आरोप लगाया

Related Articles

Back to top button