छत्तीसगढ़

आमजन अपनी आपत्ति एवं सुझाव इन स्थलों पर प्रदर्शनी 09 मार्च 2021 तक कार्यालयीन दिवसों में लिखित में प्रस्तुत कर सकते हैं

कोटा विकास योजना 2031 का प्रकाशन
सबका संदेश अजय शर्मा
दावा-आपत्ति 09 मार्च तक
बिलासपुर 10 फरवरी 2021/नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा कोटा विकास योजना 203 हब1 का प्रारूप तैयार किया गया है। इस प्रस्ताव पर आमजन की आपत्ति एवं सूझाव हेतु नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम की धारा 18 (1) के अंतर्गत प्रकाशन 08 फरवरी 2021 को नगर पंचायत कोटा बिलासपुर में किया गया है। जिसकी प्रदर्शनी 09 मार्च 2021 तक प्रदर्शनी स्थल आयुक्त कार्यालय बिलासपुर संभाग, कलेक्टर कार्यालय बिलासपुर, संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय बिलासपुर, नगर पंचायत कार्यालय कोटा बिलासपुर में आयोजित की गई है। आमजन अपनी आपत्ति एवं सुझाव इन स्थलों पर प्रदर्शनी 09 मार्च 2021 तक कार्यालयीन दिवसों में लिखित में प्रस्तुत कर सकते हैं। 30 दिवस की अवधि के उपरांत छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 17 ’क’ के अंतर्गत शासन द्वारा गठित विकास योजना समिति द्वारा सुनवाई की जायेगी। जिसकी सूचना आपत्तिकर्ता, सुझाव देने वालां को अलग से दी जायेगी।
कोटा निवेश क्षेत्र में सम्मिलित 15 ग्रामों का कुल क्षेत्रफल 7393.39 हेक्टेयर है। जिसके लिए कोटा विकास योजना 2031 का प्रारूप तैयार किया गया है। जिसमें वर्ष 2031 के लिए एक लाख जनसंख्या अनुमानित की गई है। जिसमें आवासीय क्षेत्र लगभग 764.23 हेक्टेयर प्रस्तावित किया गया है। वाणिज्यिक क्षेत्र 56.06 हेक्टेयर, मिश्रित क्षेत्र 13.71 हेक्टेयर, औद्योगिक 95.65 हेक्टेयर, सार्वजनिक एवं अर्धसार्वजनिक 115.93 हेक्टेयर, आमोद-प्रमोद 206.78 हेक्टेयर, यातायात 443.45 हेक्टेयर प्रस्तावित कर कुल विकसित क्षेत्र लगभग 1695.81 हेक्टेयर है।

Related Articles

Back to top button