खास खबरछत्तीसगढ़

बेमेतरा जिले के नवागढ़ की समाज सेविका शबीना खान लगातार नशामुक्ति के लिए प्रयासरत

बेमेतरा:जिले के नवागढ़ नगर पंचायत की समाज सेविका शबीना खान द्वारा लगातार नशामुक्ति व गाँवो की साफ सफाई को लेकर प्रयास कर रही है।

इसी क्रम में शबीना खान के मार्गदर्शन में विभिन्न गांवो में महिला कमांडो की महिलाओ द्वारा गांव को स्वच्छ रखने व नशामुक्त करने का अभियान आज भी चल रहा है। वही महिलाओ ने अनेक गाँवो में नशा मुक्ति पर जोर देते पिछले दिनों गाँवो में नशामुक्ति की नारे लगाते रैली निकाली। साथ ही गाँवो की साफ सफाई भी महिलाओ ने की। वही महिला कमांडो की महिलाओ को आज भी आस है कि सरकार उनकी पहल पर ध्यान देते मदद करेगें जिससे उनका मनोबल बढ़ेगा और अच्छे से नशामुक्ति के अभियान को गति मिलेगी।

=======

संजु जैन सबका संदेश न्युज बेमेतरा=

7000885784

Related Articles

Back to top button