खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सड़क पर जला आईल डालने पर भरना पड़ा जुर्माना, Penalty paid for putting burnt oil on the road

निगम अमला ने पंकज राठी से लिया 3000 रु0 जुर्माना
दुर्ग / आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा आज सुराना कालेज वार्ड और कसारीडीह वार्ड में सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया । उन्होनें स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित कर कहा कचरा गंदगी करने वालों और डिस्पोजल विक्रय करने वालों पर कार्यवाही करें । उन पर जुर्माना लगायें । इस कड़ी में आज स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक मेनसिंग मंडावी, दरोगा राजू सिंग ने आयुक्त के निर्देशानुसार अस्पताल वार्ड, रायपुर नाका क्षेत्र, कचहरी वार्ड, आजाद वार्ड, सुराना कालेज वार्ड, कसारीडीह वार्ड का भ्रमण कर कचरा और गंदगी करने वालों पर कार्यवाही की गई । मीलपारा वार्ड में सविता फ्रेब्रिकेशन द्वारा जला आईल सड़क पर डालने पर 2000 रु0 जुर्माना लिया गया वहीं कसारीडीह नाला में पंकज राठी द्वारा कचरा डाले जाने पर उनसे 3000 रु0 जुर्माना लगाया गया। अमला ने हिदायत व समझाईश दिया गया कि दोबारा गंदगी करने पर जुर्माने की राशि अधिक ली जाएगी। उल्लेखनीय है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत् लगातार आम जनता को कचरा और गंदगी नहीं करने की समझाईश देने के साथ जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। इसके अंतर्गत अस्पताल वार्ड में कृष्णा रेस्टारेंट, नया बस स्टैण्ड में चना फल दुकान, सुलभ शौचालय के सामने, रायपुर नाका मंगल भवन में, नया बस स्टैण्ड में फल दुकान द्वारा झिल्ली पन्नी उपयोग करने पर, फल दुकान द्वारा कचरा जलाने पर, नाली में कचरा डालने पर, सहित 25 लोगों पर कार्यवाही की गई । शहर वासियों से अपील है कि वे किसी भी प्रकार से कचरा फैलाकर गंदगी न करें । स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए नगर निगम दुर्ग को सहयोग प्रदान करें ।

Related Articles

Back to top button