रिफ्रेक्ट्री मटेरियल प्लांट्स एवं आरएमपी तीन ने उत्पादन के रचे नये कीर्तिमान, Refractory material plants and RMP III set new records for production
भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न रिफ्रेक्ट्री मटेरियल प्लांट्स ने माह फरवरी, 2021 में उत्पादन के सामूहिक व विभागीय रिकार्ड बनाकर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है।
आरएमपी-3 का दैनिक उत्पादन कीर्तिमान
भिलाई / भिलाई इस्पात संयंत्र की मॉडेक्स इकाई, आरएमपी-3 ने 09 फरवरी, 2021 को 1089 टन दैनिक उत्पादन का नया कीर्तिमान रचते हुए 05 मार्च, 2020 माह में दर्ज किए सर्वश्रेष्ठ दैनिक उत्पादन रिकॉर्ड 1083 टन को ध्वस्त कर दिया है। इस प्रकार आरएमपी-3 बिरादरी संयंर्त के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस्पात निर्माण में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित कर रहा है।
रिफ्रेक्ट्री मटेरियल प्लांट्स ने भी छुई नई ऊंचाई भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी रिफ्रेक्ट्री मटेरियल प्लांट्स ने मिलकर 04 फरवरी, 2021 को 2240 टन के लाइमस्टोन व कैल्सिनड डोलोमाइट क आपूर्ति का नया कीर्तिमान रचते हुए 20 जनवरी, 2021 को दर्ज अपने श्रेष्ठ आपूर्ति कीर्तिमान 2028 टन को पार किया। 2240 टन के लाइमस्टोन व कैल्सिनड डोलोमाइट क आपूर्ति के इस नये कीर्तिमान के तहत एसएमएस-2 को 750 टन, एसएमएस-3 को 110 टन, सिंटर प्लान्ट्स को 380 टन की सप्लाई की गयी। रिफ्रेक्ट्री मटेरियल प्लांट्स के विभाग प्रमुखों ने आरएमपी बिरादरी को उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की ।