छत्तीसगढ़
ग्राम पंचायत नंदोरखुद में मनरेगा के अंतर्गत गोठान के पास शासकीय भूमि जिसका खसरा नंबर 323है, में नया तालाब निर्माण कार्य शुरू
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/02/IMG-20210211-WA0007.jpg)
ग्राम पंचायत नंदोरखुद में मनरेगा के अंतर्गत गोठान के पास शासकीय भूमि जिसका खसरा नंबर 323है, में नया तालाब निर्माण कार्य शुरू किया गया है उक्त शासकीय भूमि को ग्राम वासियों के सहयोग से 2015, में बेजा कब्जा से मुक्त कराया गया था उस समय बेजा कब्जा धारियों के द्वारा गांव में 50, रूपए के स्टाम्प पेपर में लिख कर शपथ दिया गया है कि हम अपने स्वेच्छा से बिना किसी के दबाव में आकर यह भूमि को छोड़ रहे हैं तालाब निर्माण का कार्य ग्राम पंचायत एवं ग्राम वासियों के द्वारा बताए गए स्थान पर रोजगार सहायक एवं मेट के द्वारा कराया जा रहा है