कृषि कानून किसानों के हित में नहीं इसका व्यापक विरोध कांग्रेश
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/02/1610722568408-6.jpg)
कृषि कानून किसानों के हित में नहीं इसका व्यापक विरोध कांग्रेश
अजय शर्मा ब्यूरो व संभाग प्रमुख
किसानों के समर्थन में विभिन्न चरणों में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है केंद्र की भाजपा और एन डी ए कि सरकार द्वारा आनन-फानन में तीन कृषि संशोधन कानून पारित किए जाने के विरोध में कांग्रेस सरकार द्वारा देश के किसानों को समर्थन दिया जा रहा है। अब आप हर ब्लॉक के गांव में जाकर इसका विरोध करेंगे उक्त बाते प्रदेश कांग्रेस सचिव राघवेंद्र सिंह ने आज सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान कही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा महज 2 घंटे में ही किसी बिल को पारित कर दिया इससे किसानों को लाभ कम नुकसान ज्यादा है किसानों द्वारा उक्त कृषि बिल संशोधन के संदर्भ में आंदोलन किया जा रहा है जिससे कांग्रेस पार्टी उनके समर्थन में चक्का जाम हुआ धरना प्रदर्शन भी कर रही है उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं वहां भाजपा सरकार द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है उन्होंने कहा कि चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी की जा रही है यह आंदोलन देशव्यापी है पहले चरण में चक्का जाम किया गया था जिसमें कांग्रेस पार्टी ने समर्थन किया था अब सभी ब्लॉकों में धरना प्रदर्शन किया गया।
20 तारीख से गांव स्तरीय पदयात्रा 28 से राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन 20 फरवरी से पहले गांव स्तरीय पद यात्रा भी निकाली जाएगी 28 फरवरी से पहले राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन कर विशाल रैली निकाली जाएगी इसके अलावा जिले के एक लाख 19 हजार 776 किसानों द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाकर राष्ट्रपति को भेजा गया है इस अवसर पर रमेश परिवार कन्हैया राधा प्रवक्ता रफीक सिद्धकी एवं सीसी द्विवेदी ऋषिकेश उपाध्याय संतोष शर्मा आदि उपस्थित रहे।