कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने डोंगरिया के जलेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ की तरक्की तथा जनता की खुशहाली की कामना की
*कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने डोंगरिया के जलेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ की तरक्की तथा जनता की खुशहाली की कामना की
कवर्धा, 10 फरवरी 2021। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास व पर्यावरण तथा विधि विधायी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर मंगलवार को कबीरधाम जिले के अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान पण्डरिया विकासखंड के धार्मिक स्थल डोंगरिया में जलेश्वर महादेव की विधि विधान से पूजा-अर्जना की और छत्तीसगढ़ की तरक्की तथा जनता की सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा अर्चना के पश्चात मंत्री श्री अकबर ने ग्राम खरहट्टा से डोंगरिया मार्ग तक उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए 3 करोड़ 66 लाख 90 हजार रुपए का विधि विधान से पूजा अर्चना भूमिपूजन किया। भूमिपुजन के अवसर पर अयोजित कार्यक्रमों में श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री लालजी चंद्रवंशी, श्री कलीम खान, श्री तुकाराम चंद्रवंशी, श्री होरी साहू, श्री महेंद्र कुम्भकार, श्री जमील खान, श्री अशोक सिंह, श्री प्रमोद लुनिया, श्रीमती गंगोत्री योगी, श्री विकास केशरी, श्री लेखा राजपूत सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी उपस्थित थे।