Uncategorized

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का भव्य अनुष्ठान एवं विराट धर्म सभा

सबका सन्देश छत्तीसगढ़ बिलासपुर

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का भव्य अनुष्ठान एवं विराट धर्म सभा

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला बिलासपुर के तत्वाधान में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी शौर्य दिवस के उपलक्ष्य पर भव्य शोभायात्रा एवं धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया था जिसमें अनुष्ठान समापन पश्चात विराट धर्म सभा का आयोजन किया गया।।

विदित हो कि प्रति वर्ष बाबरी विध्वंस के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है, उसी प्रक्रम में इस वर्ष भी शौर्य दिवस के अवसर में विराट धर्म सभा का आयोजन किया गया था।।

कार्यक्रम सम्बंधित चर्चाओं में जिला प्रचार प्रसार सहप्रमुख प्रभात यादव ने बताया कि जिले के प्रत्येक खण्ड एवं प्रखण्ड से शोभायात्रा निकल कर दोपहर 2 बजे तक बृहस्पति बाजार स्थित छत्तीसगढ़ स्कूल पहुँची, वहाँ से पदयात्रा करते हुए रामभक्तों की टोली देवकीनंदन चौक पहुँची, जहाँ भारत माता की आरती कर समापन किया गया।।
जहां हिंदूवादी संगठनों समेत विभिन्न समाज के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।।

जिला के सत्संग प्रमुख दीपक सिंह ने बताया कि राम मंदिर के भव्य निर्माण हेतु आ रही बाधा के विश्राम के लिए यज्ञ एवं धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया गया, जहाँ रामभक्त अपनी आहुतियां प्रभु श्री राम को समर्पित किये।।
देवकीनंदन चौक में आयोजित विराट धर्म सभा मे 1992 के बाबरी विध्वंस में शहर के गणमान्य रामभक्त एवं कारसेवकों का सम्मान किया गया। संगठन द्वारा सभी बजरंगियों एवं रामभक्तों की उपस्थिति का आह्वान किया गया है ताकि जनमानस में श्री राम मंदिर निर्माण हेतु जनजागृति की लहर दौड़ सके।।
समापन पश्चात प्रमुख आभार स्वरूप जिला सत्संग प्रमुख दीपक सिंह जी को सम्मानित किया गया जिनके अथक प्रयासों एवं कुशल नेतृत्व के परिणामस्वरूप इतनी विशाल शोभायात्रा एवं सफल कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।।

दीपक सिंह जी के निरंतर प्रयास के साथ ही हिंदू समाज के उत्थान एवं हिंदुत्व के लिए कौशल सिंह जी एवं अजय सिंह जी के रूप में नया चेहरा उभरकर सामने आया जिन्होंने कंधे से कंधा मिलाकर इस शोभायात्रा हेतु विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का साथ दिया। धर्म सभा में कौशल सिंह जी के इस सहयोग एवं समर्थन हेतु सम्मान भी किया गया।।

शोभायात्रा में शामिल शिवराज साहू, सूरज भाई, प्रकाश भाई, करन भाई, विजय यादव, कान्हा पाठक, रिंकू शर्मा, विशाल, दुर्गेश, दीपक यादव,दिलीप शर्मा, हेमंत रामसेवक सिंह, लक्की यादव, विकास भाई, पंकज अवस्थी, वासु भाई, शिवम अवस्थी,सुनील ठाकुर, प्रमोद यादव, गोलू यादव, लोकेश कौशिक, अभिजीत, जन्मेजय, राकेश जी समेत बड़ी संख्या में बजरंगी उपस्थित रहे। इस शोभायात्रा में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जिनका सहयोग प्राप्त हुआ उन सभी का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया गया।।

Related Articles

Back to top button