खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सांसद विजय बघेल ने जोरातराई वार्ड 37 रिसाली के कार्यकर्ताओं को कराया भाजपा प्रवेश, MP Vijay Baghel gets BJP entry for workers of Joratrai ward 37 Risali

भिलाई  /  विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के निवास में दीपक चन्द्राकर (पप्पु), अमृत देवांगन एवं निरंजन जैन के नेतृत्व में जोरातराई वार्ड 37 रिसाली के कार्यकर्तागण भारतीय जनता पार्टी की सदस्या ग्रहण की। इस अवसर पर सांसद विजय बघेल के सबकों शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में आज देश की सबसे बडी पार्टी है और देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस कार्यक्रम में अमृत देवांगन ,चित्रकला देशलहरे, निरंजन जैन, श्रीमती अनिता अहिरवार, श्रीमति महेश्वरी सेन, श्रीमति, हेमलता सेन, राकेश कुमार देशलहरे, भोलाराम गेंन्द्रे, भागवत साहू, रानू धनकर, डामन सार्वा, परमेश्वर देवदास, विक्की चन्द्राकर, संजय यादव, गोदाल धीवर, गेंदलाल साहू, नकूल साहू, शत्रुहन धनकर, सुरेश धरममुडी, गोलू देशमुख इत्यादि लोग उपस्थित थे। आप सभी देश के विकास हेतु भाजपा में प्रवेश कर रहे ।

Related Articles

Back to top button