शामतरा में मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोवैज्ञानिक सहयोग एवं प्रशिक्षण सम्पन्न
शामतरा में मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोवैज्ञानिक सहयोग एवं प्रशिक्षण सम्पन्न
कांकेर।ग्राम पंचायत शामतरा में महिला बाल विभाग भारत सरकार द्वारा संचालित परियोजना चाईल्ड लाईन कांकेर सहभागी समाज सेवी संस्था द्वारा मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोवैज्ञानिक सहयोग प्रशिक्षण कार्यक्रम जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच राम किशोर शोरी, ग्राम सचिव, पंचगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की उपस्थिति में हुआ। चाईल्ड लाईन समन्वयक अमित बघेल के द्वारा कोरोना काल में बच्चों के मनोस्थिति और व्यवहार में बदलाव पर बच्चों और उनके माता पिता के चर्चा किया गया सभी को अपने आस पास के बच्चों के व्यवहारिक बदलाव को समझ कर सही राह दिखाने के लिए सामुहिक प्रयास करने की बात कही गई । साथ ही बच्चों के अधिकारों पर चर्चा किया गया चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 की जानकारी दी गई ताकि परेशानियों में फंसे बच्चों की मदद की जा सके जिला बाल संरक्षण अधिकारी रीना लारिया के द्वारा बच्चों के संरक्षण पर बच्चों के अभिभावकों से चर्चा किया गया साथ ही वहा उपस्थित ग्रामीणों को बाल विवाह, बालश्रम कानून, लैंगिक अपराधों पर बालको के देख रेख संरक्षण अधिनियम 2012 की जानकारी दी गई । गांव से हो रही नाबालिक बच्चों के पलायन पर चर्चा चाईल्ड लाईन टीम मेम्बर महेश साहू के द्वारा दिया गया । इस कार्यक्रम मंे गैर संस्थागत अधिकारी त्रिसंध्या साहू, चाईल्ड लाईन सदस्य संत साहू, सीमा यदु, विनोद यादव, समर्थन संस्था सदस्य ऋषि सेन, बिन्दिया प्रधान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सत्यभामा साहू, टामेश मण्डावी और बड़ी संख्या में स्कूल बच्चे एवं ग्रामीण उपस्थित थे ।