मतदाता सूची में अब 15 दिसंबर तक होगा नाम जोडऩे,व त्रुटि सुधार का कार्य

दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र के दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदान केन्द्रों में निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार नगरीय क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों में 16 नवंबर 2020 से पुनरीक्षण का कार्य जारी है। यह पुनरीक्षण का कार्य 15 दिसंबर तक रहेगा । यह पुनरीक्षण का कार्य 2021 की स्थिति में किया जाना प्रस्तावित है।
निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा निगम क्षेत्र के मतदाताओं से अपील कर कहा गया है कि वे निर्वाचक नामावली की सूची में अपना नाम जोडऩे, काटने, संशोधन या स्थानांतरण जैसे संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 15 दिसंबर 2020 तक करा सकते हैं। आपके वार्ड क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में आवेदक आवेदन कर सकते हैं। उन्होनें कहा जिनकी आयु 1.01.2021 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण हो गयी है वे मतदाता सूची में आवेदन देकर नाम जुड़वा सकते हैं। इसके अतिरिक्त तहसील कार्यालय में स्थापित मतदाता सुविधा केन्द्र तथा आयोग के वेबसाइड में ऑलाईन आवेदन देकर भी संशोधन का कार्य करा सकते हैं ।
उन्होनें कहा एक मतदाता का नाम एक से अधिक मतदान केन्द्र में होना लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 31 के अनुसार दण्डनीय है। अतएव मतदाताओं से अनुरोध है कि यह उनका नाम एक से अधिक मतदान केन्द्रों में दर्ज हो तो वे नाम को विलोपित करने प्रापत्र-7 भरकर जमा कर सकते हैं। वे अपने मतदान केन्द्र में उपस्थित होकर मतदाता सूची का भी अवलोकन कर मतदान केन्द्र क्रमांक, सरल क्रमांक, आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । वे स्वच्छ एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने के कार्य में अवश्य सहयोग प्रदान करें। आयुक्त के निर्देशानुसार निगम वार्डो में लाउडस्पीकर के माध्यम से मुनादी कराकर वार्ड पार्षद सहित आम जनता को सूचना दिया जा रहा है।