Uncategorized

संकुल केन्द्र तागा मे कबाड से जुगाड की कार्यशाला का हुआ आयोजन

शा प्रा शाला तागा से नवाचारी शिक्षिका मधु कारकेल व शा प्रा शाला पौना से तीजराम लहरे के माडल का हुआ चयन

संकुल केन्द्र तागा मे कबाड से जुगाड कार्यशाला के तहत नवाचारी शिक्षक शिक्षिकाओ के टीएलएम निर्माण को लेकर प्रतियोगिता सह कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे मुरलीकंजी तागा व पौना ग्राम के प्राथमिक व मिडिल शाला स्तर के शिक्षक शिक्षिकाओ ने गणित ,विग्यान ,अँग्रेजी से संबंधित कबाड से जुगाड के तहत टीएलएम का निर्माण कर प्रदर्शनी व स्टाल लगाया उक्त प्रदर्शनी के निर्णायक वरिष्ठ व्याख्याता व्ही पी कश्यप व श्रीमती आर पाण्डेय मैडम रही इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए संकुल प्राचार्य डी के सोनी ने बताया की शासन के निर्देशानुसार संकुल स्तर पर कबाड से जुगाड के तहत वेस्ट मटेरियल का उपयोग सीखने व सीखाने के क्रम मे करना इस प्रदर्शनी का मुख्य ध्येय है संकुल समन्वयक अनुभव तिवारी ने नवाचार विधि का अधिक से अधिक उपयोग कक्षा संचालन मे करने की बात कही पूरे प्रतियोगिता मे कुल दस स्टाल लगाए गए थे जिसमे प्रथम स्थान प्रा शाला तागा की नवाचारी शिक्षिका मधु कारकेल ने व व्दितीय स्थाल नवाचारी शिक्षक तीजराम लहरे प्रा शाला पौना ने प्राप्त किया कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ व्याख्याता रामनाथ खरे के व्दारा व आभार प्रदर्शन प्रधानपाठक एल पी पाण्डेय ने किया इस अवसर पर श्रीमती निशी शर्मा मुरलीडीह कंजी प्रभात उपाध्याय शांति साहू नन्दलाल साहू रविशँकर कौशिक तागा ओ पी मान्सर प्रधान पाठक पौना आर शर्मा जितेन्द्र यादव डाली साहू द्रौपदी मानिकपुरी प्रिती पाण्डेय किरण साहू चित्रलेखा मरावी श्यामा टैगोर सहित शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button