खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अपने वेतन भुगतान की मांग को लेकर बीएसएनएल कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, BSNL employees demonstrated on demand for payment of their salary

दुर्ग / बीएसएनएल कर्मियों ने अपने लंबित वेतन भुगतान को लेकर शुक्रवार को भोजनावकाश के समय केन्द्र सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन और नारेबाजी किये। इस दौरान बीएसएनएल कर्मियों को संबोधित करते हुए आर एस भट्ट परिमण्डल सचिव बीएसएनएलईयू ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 21 में निहित है कि वेतन प्राप्ति मौलिक अधिकार है और वेतन भुगतान न करने हेतु फंड्स की कमी का बहाना नही बनाया जा सकता है। दिल्ली उच्च न्यायालय के जजमेंट का उल्लेख करते हुए समय पर वेतन भुगतान की मांग की गई है। भट्ट ने किसानों के आंदोलन को संघर्ष का लाइट हाउस बताया जिसमें 500 से अधिक किसान यूनियन एवं अलग अलग विचार धाराओं के लोग अपने हक को हासिल करने के लिए एक मंच पर संगठित होकर शानदार मिशाल पेश किया है। समय की मांग है कि देश के सभी सार्वजनिक उपक्रमों की यूनियन एक साथ मिलकर सरकार के पीएसयू विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन करे । आज के प्रदर्शन में डी के सिंह, के दुबे महेश बोरकर अनिता दुबे रामेश्वरी चंद्रिका उन्नीकृष्णन संगीता अमिता चंद्राकर आदि शामिल हुए हैं ।

Related Articles

Back to top button