छत्तीसगढ़
स्काउट एवं गाइड प्रभारी शिक्षक/शिक्षकों की बैठक

स्काउट एवं गाइड प्रभारी शिक्षक/शिक्षकों की बैठक
नारायणपुर – स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ भारत के संबंध आज जिले के समस्त हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी स्कूल के स्काउट एवं गाइड प्रभारी शिक्षक/शिक्षकों की बैठक श्री रजनू नेताम, जिला मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड नारायणपुर के अध्यक्षता में आहूत किया था। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.आर. मण्डावी द्वारा जिले के समस्त स्कूलों मंे स्काउट/गाईड एवं रोवर/रेंजर का संचालन करने हेतु निर्देश किया गया है। साथ ही जिला मुख्य आयुक्त महोदय द्वारा समस्त स्काउट एवं गाईड रोवर का पंजीयन, जिले में बेसिक स्काउटर/गाइडर प्रशिक्षण, जिला संघ का गठन, चिंतन दिवस, जिला स्तरीय सोपान स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा किया गया।