छत्तीसगढ़

नेशनल पार्क एरिया कमिटी माओवादी द्वारा जारी पोस्टर में 8 लाख का नक्सली बताकर 9mm पिस्टल और दैनिक सामग्री बरामद करने का झूठा खबर मीडिया में प्रचार करने का माओवादियों ने लगाया आरोप

BREAKING नेशनल पार्क एरिया कमिटी माओवादी द्वारा जारी पोस्टर में 8 लाख का नक्सली बताकर 9mm पिस्टल और दैनिक सामग्री बरामद करने का झूठा खबर मीडिया में प्रचार करने का माओवादियों ने लगाया आरोप

बीजापुर -नेशनल पार्क एरिया कमेटी भाकपा( माओवादी)
के द्वारा पोस्टर जारी कर कहा गया है कि
कुटरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत उरेनार गांव से परिवार के साथ अड्रा गया कोवासी साइबो मुर्गा लेकर किलेपाल बाजार से लाकर15 जनवरी 2021 को पुलिस के द्वारा पकड़ कर केतुलनार तिरतुमपारा जंगल में लाकर 16 जनवरी को झुठी केश दर्ज कर अमानवीय तरीके से हत्या किया गया।
इस घटना में शामिल गद्दार रमेश वासम, राजू वासम,मज्जी पडिंदिल,कुरसम टोक्काल,ताती रोशन,बेड़ताभीमा ,कोंदा ठेंगा का बेटा गन्साम मंडावी को तुरंत सजा देने व पद से बर्खास्त करने की मांग की है। कोसावि साईबो के घर परिवार से दंडाधिकारी गण घटना के बारे में तुरंत जांच करें।
8 लाख का इनामी नक्सली बताकर उसके पास 9mm पिस्टल और कुछ दैनिक सामग्री भी मिला बोलकर मीडिया में झूठा प्रचार किया गया लेकिन कोवासी साहिब के पास कुछ भी नहीं था
पुलिस सर्चिंग गस्ती के नाम से गांव में जाकर आदिवासियों को पकड़कर मारना पीटना महिलाओं के ऊपर अत्याचार हत्या करना जेलों में ठूंसना बंद करें पोस्टर में आगे लिखा कि
इन गद्दारों को जनता कभी भी नहीं छोड़ेगी जनयुद्ध से मौत के घाट उतारेंगे। जल जंगल जमीन इज्जत व अधिकार के लिए जन आंदोलन तेज करेंगे।

Related Articles

Back to top button