खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
रंगीलो राजस्थान काअयोजन 6 को रोमन पार्क में, Rangilo Rajasthan Proposition 6 in Roman Park

भिलाई / श्री सांई नमन इवेंट एंव होटल द रोमन पार्क के संयुक्त तत्वावधान में रंगीलो राजस्थान मीना बाजार का आयेाजन होटल द रोमन पार्क दुर्ग में 6 और 7 फरवरी को दोपहर 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक रखा गया है। वह यहां विभिन्न प्रकार के राजस्थानी व्यंजनों का आनंद, बच्चों के लिए खेलकूद व अय मनोरंजक, राजस्थानी फोक डांस, राजस्थानी संगीत, कठपुतली शो, काची घोड़ी नृत्य, मेगा हाउजी एवं अन्य प्रकार के मनोरंजन की व्यवस्था की गई है, इसकी जानकारी आयोजन समिति केपिया भौमिक ने दी। प्रेस कांफ्रेस में सांई नमन एवं रोमन पार्क की टीम उपस्थित थे। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक अरूण वोरा करेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रोमन पार्क से तन्मय कुखरानिया, सिनी सान्याल, नितिन साहू, विपिन श्रीष गुप्ता, भोलेनाथ गुप्ता, गुलजार सिंह, उपस्थित थे ।