Uncategorized

नक्सल प्रभावित ग्राम भोंगापाल में उरंदाबेड़ा पुलिस ने चलीत थाना लगाकर चलाया जागरूकता अभियान

के शशिधरण

धनोरा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव पुष्पेन्द्र नायक के निर्देशानुसार निरीक्षक सुनील कुमार खेस थाना प्रभारी उरन्दाबेडा हमराह स्टाप प्रधान आरा. 32 सुरेश कुमार मरकाम, आर. 224 रामकृष्ण सोम, आर. 241 नेमीचंद भण्डारी आर. 282 निर्मल मंडावी आर. 464 मोतीलाल कंवर, आर. 394 कमलेश नेताम व अन्य स्टाॅप के द्वारा कोरोना संबंधित निर्देषों का पालन करते हुये नक्सल प्रभावित ग्राम भोंगापाल थाना उरन्दाबेडा तहसील फरसगांव जिला कोण्डागांव में चलित थाना लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं व शिकायते को सुना गया एवं साईबर अपराध, धोखाधडी महिला उत्पीडन, मानव तस्करी के संबंध में जानकारी व सुझाव दिया गया। इसके साथ ही यातायात नियमों का पालन कराते हुये वाहन/निजी मोटर सायकल चलाने के दौरान सीट बेल्ट एवं हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से करने जानकारी भी दिया गया। उक्त चलित थाना में ग्राम के सरपंच श्रीमती देवन्ती पोटाई वार्ड पंच, रजमूराम दुग्गा, श्रीमती रानीबाई सलाम, श्रीमती मस्सी बाई नेताम, श्रीमती मिना कोर्राम एवं ग्रामीण लगभग 50-60 के संख्या में उपस्थित हुऐ।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button