पखांजूर क्षेत्र के युवायों का हूआ राजनांदगांव मे सम्मान*
*पखांजूर क्षेत्र के युवायों का हूआ राजनांदगांव मे सम्मान*
समाज सेवा के क्षेत्र मे नाम बनाने वाली संस्था छात्र युवा मंच हर साल 2 फरवरी को राजनांदगांव मे युवा सम्मान समारोह आयोजित करती है, इस साल भी छात्र युवा मंच 2 फरवरी को सम्मान समारोह आयोजित की जिसमे पखांजूर क्षेत्र के के युवाओं को सम्मानित किया गया। यहां सम्मान समारोह छात्र युवा मंच के संयोजक नागेश यदु के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे रखा जाता है।
छात्र युवा मंच के गोण्डाहूर के युवाओं का भी सम्मान हुआ जिसमे कांकेर जिले से भगवा वंदन मंच के कांकेर जिला अध्यक्ष और छात्र युवा मंच के परालकोट क्षेत्र प्रमुख प्रसंजीत सरकार को अतिथि के रूप में निमंत्रित किया।
अध्यक्ष निलकमल बड़ाई ने बताया कि यहां सम्मान समारोह समाज के लिए किए गए बेहतर कार्य के लिए आयोजित किया गया जिसमे पौधारोपण, रक्तदान, निशुल्क पढ़ाई, कोरोना जागरूकता अभियान, आदि जैसे समाज सेवा कार्य के लिए दिया गया।
परालकोट क्षेत्र प्रमुख प्रसंजीत सरकार ने बताया कि परालकोट क्षेत्र से कुल 35 लोगो को चुना गया जिन्होंने कोरोना काल मे रक्तदान, और पौधारोपण, और समाज के लिए बेहतर कार्य किए।
छात्र युवा मंच से जिनका नाम चुना गया वो है, प्रसंजीत सरकार, निलकमल बड़ाई, जयंत मिस्त्री, और इनको सम्मान पत्र दिया गया। साथ मे पखांजूर क्षेत्र से भी कई युवाओं का नाम शामिल रहा। जिनको जल्द ही प्रशस्ती पत्र दिया जायेगा।
सम्मान समारोह मे भाजपा से मधुसूदन जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।