खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी के एसएमएस तीन, बीआरएम सहित कई डिपार्टमेंट ने मासिक उत्पादन में रचे नये कीर्तिमान, Many departments including BSP’s SMS 3, BRM created new records in monthly production

उत्कृष्ट निष्पादन हेतु संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता ने दी बधाई
भिलाई / भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों एसएमएस-3, बीआरएम, एसपी-3, आरएमपी-3 ने इस जनवरी माह में मासिक उत्पादन का नया रिकार्ड दर्ज कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। एसएमएस तीन ने रचा नया कीर्तिमान भिलाई इस्पात संयंत्र की मॉडेक्स इकाई, स्टील मेल्टिंग शॉप-3 ने जनवरी, 2021 में 2,30,525 टन स्टील के मासिक उत्पादन का नया कीर्तिमान रचते हुए अक्टूबर, 2020 माह में दर्ज किए सर्वश्रेष्ठ निष्पादन रिकॉर्ड 2,19,332 को ध्वस्त कर दिया है।
बार एवं रॉड मिल ने भी बनाया नया रिकार्ड भिलाई इस्पात संयंत्र के बार एवं रॉड मिल ने जनवरी, 2021 को अपने ही सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन के कीर्तिमान को ध्वस्त करने में सफलता पाई है। इसके पूर्व विगत दिसंबर, 2020 में 40,027 टन सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन का कीर्तिमान दर्ज किया था। अपने ही कीर्तिमान को तोड़ते हुए जनवरी, 2021 को विभाग ने इस माह 45,609 टन कुल उत्पादन दर्ज किया। मिल ने जनवरी, 2021 में 43,925 टन के मासिक डिस्पैच का नया कीर्तिमान रचते हुए दिसंबर, 2020 माह में दर्ज किए सर्वश्रेष्ठ डिस्पैच रिकॉर्ड 41,488 टन को ध्वस्त कर दिया है। आरएमपी-3 का मासिक उत्पादन कीर्तिमान
भिलाई इस्पात संयंत्र की मॉडेक्स इकाई, आरएमपी-3 ने जनवरी, 2021 में 28,184 टन मासिक उत्पादन का नया कीर्तिमान रचते हुए अक्टूबर, 2020 माह में दर्ज किए सर्वश्रेष्ठ निष्पादन रिकॉर्ड 27,581 टन को ध्वस्त कर दिया है। आरएमपी-3 बिरादरी संयंर्त के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस्पात निर्माण में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित कर रहा है। एसपी-3 ने भी छुई नई ऊंचाई भिलाई इस्पात संयंत्र के  सिंटर प्लांट-3 ने जनवरी, 2021 में 4,66,368 टन के मासिक उत्पादन का नया कीर्तिमान रचते हुए अक्टूबर, 2020 माह में दर्ज किए सर्वश्रेष्ठ निष्पादन रिकॉर्ड 4,64,467 टन को ध्वस्त कर दिया है। ओएचपी-बी ने बनाये कई नये रिकॉर्ड भिलाई इस्पात संयंत्र के ओर हैंडलिंग प्लांट-बी  (ओएचपी-बी) ने जनवरी, 2021 को 4661 वैगनों की अनलोडिंग कर मार्च, 2020 को 4449 वैगनों की अनलोडिंग के पिछले रिकॉर्ड को ध्वस्त करने में कामयाब हुआ है। इसी प्रकार जनवरी, 2021 को 305401 टन मटेरियल की अनलोडिंग कर मार्च, 2020 को 293281 टन मटेरियल की अनलोडिंग के पिछले रिकॉर्ड को ध्वस्त कर अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक अनलोडिंग का नया रिकॉर्ड दर्ज किया। इसी क्रम में ओर हैंडलिंग प्लांट-बी ने जनवरी, 2021 को 325350 टन मटेरियल का डिस्पैच कर दिसम्बर, 2020 में 292770 टन मटेरियल डिस्पैच के पिछले रिकॉर्ड को ध्वस्त कर अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक डिस्पैच का कीर्तिमान स्थापित करने में सफल हुआ है। इसी प्रकार जनवरी, 2021 को 630751 टन मटेरियल की हैंडलिंग कर दिसम्बर, 2020 को 559461 टन मटेरियल हैंडलिंग के पिछले रिकॉर्ड को ध्वस्त कर अबतक का सर्वश्रेष्ठ मासिक मटेरियल हैंडलिंग का नया रिकॉर्ड दर्ज किया। ओर हैंडलिंग प्लांट-बी (ओएचपी-बी) ने एसएमएस-3 को जनवरी, 2021 को 7450 टन ओएच ग्रेड आयरन ओर मटेरियल का डिस्पैच कर दिसम्बर, 2020 में 6000 टन मटेरियल डिस्पैच के पिछले रिकॉर्ड को ध्वस्त कर अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक डिस्पैच का कीर्तिमान स्थापित किया। इसी प्रकार ओएचपी-बी ने जनवरी, 2021 को 10495 टन मटेरियल का औसत दैनिक डिस्पैच कर दिसम्बर, 2020 में 9444 टन मटेरियल के औसत दैनिक डिस्पैच के अपने पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ नया कीर्तिमान रचा। एमआरडी ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन भिलाई इस्पात संयंत्र के एमआरडी ने जनवरी, 2021 को 59823 टन स्क्रैप का डिस्पैच कर दिसम्बर, 2020 को 47097 टन स्क्रैप का डिस्पैच के अपने पिछले रिकॉर्ड में 27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। एमआरडी ने अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर-2020 माह में भी अपना सर्वश्रेष्ठ निष्पादन दर्ज किया था। इस प्रकार एमआरडी बिरादरी ने संयंत्र के लिए बहुमूल्य मुद्रा का अर्जन किया। उच्च प्रबंधन ने दी शाबासी भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों द्वारा जनवरी, 2021 माह में किए गए उत्कृष्ट निष्पादन हेतु संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने इन विभागों के कार्मिकों व अधिकारियों को बधाई दी। इसके साथ ही कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) राजीव सहगल ने भी संयंत्र बिरादरी को उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की ।

Related Articles

Back to top button