मुख्यमंत्री ने किया विविध प्रकार के पक्षी पुस्तिका का विमोचन
मुख्यमंत्री ने किया विविध प्रकार के पक्षी पुस्तिका का विमोचन
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा -मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज गिधवा परसदा पक्षी महोत्सव के दौरान विविध प्रकार के पक्षी पुस्तिका का विमोचन किया। पक्षियों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए, पक्षी महोत्सव के आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर वन एवं परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे, विधायक बेमेतरा आशीष छाबड़ा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, एवं वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, पीसीसीएफ पीवी नरसिंह राव, राज्य जैवविविधता बोर्ड के सदस्य सचिव श्री अरुण पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर बेमेतरा शिव अनन्त तायल मुख्य वनसंरक्षक दुर्ग वृत्त शालिनी रैना डी एफ ओ धम्मशील गनवीर एस पी दिव्यांग कुमार पटेल सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395