छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दामापुर में बैठक सम्पन्न

।। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दामापुर में बैठक सम्पन्न ।।

।। दामापुर न्यूज़ ।।

अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास को लेकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 तैयार की गई है। जिसके तहत विद्यार्थी अध्ययन काल में देश के लिए अच्छे एवं सर्वगुण संपन्न नागरिक बनकर तैयार हो। इस उद्देश्य से संपूर्ण देश में शिक्षा के परिकल्पना को लेकर एक जैसा नीति बनाने की बात बनाकर इसे अमल करने की बात सामने आ रही है। विभिन्न राज्यों से शिक्षाविदों एवं शिक्षकों का विचार प्रकलप चाही गई है। जिस कड़ी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दामापुर में संकुल केंद्र क्षेत्र अंतर्गत समस्त शिक्षकों का बैठक आयोजित कर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लिए बैठक आयोजित किया गया।
जिसमें शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय दामापुर एवं शासकीय हाई स्कूल सैहामालगी के प्राचार्य व संकुल प्रभारी कमलेश पात्रे बैठक में समीक्षा के लिए उपस्थित रहे ।
बैठक में कुमार चंद्राकर, मन्नू लाल चंद्रसेन, हेमंत ठाकुर, अर्जुन यादव, सुरेंद्र नेताम के साथ साथ उपस्थित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लिए अपना मत रखे।

Related Articles

Back to top button